crimeUttarakhand

कर्नल ने मांगी घूस, विजिलेंस ने 50 हजार रु. के साथ रंगे हाथ दबोचा

बागेश्वर के जिला सैनिक कल्याण अधिकारी सुबोध शुक्ला ने पूर्व सैन्य कर्मी से ही मांग डाली घूस

Round The watch News: जिला सैनिक कल्याण अधिकारी के पद पर तैनात कर्नल सुबोध शुक्ला (रिटा.) ने रिटायर्ड सैन्य कार्मिक से ही घूस मांग ली। पूर्व सैन्य कार्मिक ने नौकरी के 11 माह के अनुबंध को आगे बढ़ाने के लिए आवेदन किया था। लेकिन, बागेश्वर के जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने इसके बदले 50 हजार रुपए की मांग कर डाली। पूर्व सैन्य कर्मी की शिकायत पर विजिलेंस सेक्टर हल्द्वानी की टीम ने जिला सैनिक कल्याण अधिकारी को 50 हजार रुपए की घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार किए गए जिला सैनिक कल्याण अधिकारी बागेश्वर सुबोध शुक्ला मूल रूप से मध्य प्रदेश के ग्राम रामपुर (जिला उमरिया) के रहने वाले हैं। निदेशक विजिलेंस डॉ वी मुरूगेसन ने ट्रैप टीम को नकद पुरस्कार की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि यदि राज्य के सरकारी विभागों में नियुक्त कोई अधिकारी व कर्मचारी रिश्वत की मांग करता है तो तत्काल इसकी सूचना विजिलेंस के टोलफ्री हेल्पलाइन नंबर 1064 व व्हाट्सएप नंबर 9456592300 पर संपर्क कर सूचना दें।

यह राहत की बात है कि इन दिनों प्रदेश की धामी सरकारी भ्रष्टाचारियों पर करारी चोट कर रही है। घूस मांगने वाले कार्मिकों को जेल भेजा जा रहा है। बीते तीन वर्षों में उत्तराखंड विजिलेंस 150 से अधिक प्रकरणों में कार्रवाई कर चुकी है। बीते दिनों मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भ्रष्टाचार पर सख्त कार्रवाई जारी रखने के निर्देश भी जारी किए थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button