
Round The Watch, Dehradun (Crime Desk): कुछ बाराती शादी के जश्न के नाम पर इतना डूब गए कि हुड़दंग ही मचाने लगे। फिर क्या था आवभगत करने को दून पुलिस तैयार थी और खुमारी उतारने के लिए थाने में मेहमाननवाजी कराई गई। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा था। जिसमें कुछ बाराती फॉर्च्यूनर, क्रेटा और स्कॉर्पियो कार की छत पर ही चढ़ बैठे, जबकि कुछ खिड़कियों से बाहर लटकने वाली स्थिति में हुड़दंग काट रहे थे। साथ ही उनके साथ चल रहे मोटरसाइकिल सवार भी फुल मस्ती में लहराते हुए राइड कर रहे थे। एसएसपी अजय सिंह ने खुद की और दूसरों की जान जोखिम में डालने वाले ऐसे जश्न पर तत्काल कार्रवाई के निर्देश जारी किए।
दून पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए 03 कार व 02 मोटरसाइकिलो को किया चिह्नित किया और क्रेटा कार (UK07 FS1864), फॉर्च्यूनर कार (UK16D 0317) और स्कॉर्पियो कार (UK16A1786) के साथ ही मोटरसाइकिल बुलेट (UK07DE9584) और हीरो स्प्लेंडर (UA07K9650) को सीज किया। साथ ही हुड़दंग मचाने पर चालकों के विरुद्ध पुलिस एक्ट में कार्रवाई की गई।
वाहनों के चालकों का नाम-पता
1- शादाब शफी पुत्र नफीस शफी निवासी ग्राम परवल शिमला बाईपास रोड, देहरादून
2- विनय चमोली पुत्र राजपाल सिंह निवासी नयागांव देहरादून
3- साहिल खान पुत्र नौशाद खान निवासी ग्राम परवल शिमला बाईपास रोड देहरादून
4- फुरकान पुत्र लतीफ निवासी नयागांव ग्राम परवल शिमला बाईपास रोड देहरादून
5- इकराम पुत्र इखलाख निवासी ग्राम परवल शिमला बायपास देहरादून
