कौन कह रहा उत्तराखंड में बिक रही त्रिकाल नाम की शराब, आबकारी विभाग कराएगा एफआईआर
आबकारी आयुक्त एचसी सेमवाल ने रेडिको खेतान की त्रिकाल नाम की सिंगल माल्ट व्हिस्की की राज्य में बिक्री से किया इन्कार, बताया साजिश

Rajkumar Dhiman, Dehradun: शराब की नामी कंपनी रेडिको खेतान ने हाल में त्रिकाल नाम से इंडियन मेड सिंगल माल्ट व्हिस्की लांच की है। फिलहाल, इसकी बिक्री उत्तर प्रदेश, हरियाणा और महाराष्ट्र में करने का निर्णय लिया गया था, लेकिन तमाम जगह त्रिकाल ब्रांड के नाम पर भारी विरोध शुरू हो गया। इसी बीच किसी ने यह अफवाह फैला दी कि उत्तराखंड में भी भगवान शिव के नाम से जुड़े त्रिकाल नाम की शराब बेची जा रही है। आबकारी विभाग ने इस तरह के प्रोपेगेंडा को गंभीरता से लेते हुए ऐसे व्यक्तियों के विरुद्ध एफआइआर दर्ज कराने की तैयारी कर दी है।

मंगलवार को प्रेस बयान जारी करते हुए आबकारी आयुक्त एचसी सेमवाल ने कहा कि त्रिकाल नाम के शराब के ब्रांड को न तो उत्तराखंड में उत्पादन की अनुमति दी गई है और न ही रजिस्ट्रेशन या बिक्री के लिए किसी भी प्रकार की स्वीकृति दी गई है। भविष्य में भी ऐसा कोई विचार तक नहीं है। इस तरह की खबरें प्रदेश की धार्मिक, सांस्कृतिक और सामाजिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली हैं। उत्तराखंड देवभूमि है। लिहाजा, यहां ऐसे किसी भी ब्रांड की बिक्री या उत्पादन की अनुमति नहीं दी जाएगी, जिसका नाम देवी-देवताओं या धार्मिक अवधारणाओं से मिलता-जुलता हो।
आबकारी आयुक्त ने कहा कि जिस किसी ने भी सोची समझी साजिश के तहत त्रिकाल नाम के ब्रांड की बिक्री की अफवाह फैलाई है, उसका उद्देश्य उत्तराखंड और उसके प्रशासनिक तंत्र को बदनाम करना है। ऐसे व्यक्तियों की पहचान के लिए एफआइआर दर्ज कराकर सख्त कार्रवाई की जाएगी। आबकारी आयुक्त ने जनता से अपील की है कि इस तरह की खबरों पर भरोसा न करें और इसकी सूचना तत्काल आबकारी विभाग या संबंधित प्रशासन को दें।