
Rajkumar Dhiman, Dehradun: जो वीडियो गुरुवार शाम को राजधानी देहरादून से सटे भोगपुर क्षेत्र से सामने आया है, वह सीधे सरकार और उसके तंत्र से सवाल करता दिख रहा है। आखिर नशे में धुत्त बदहवाश युवक-युवतियों की ये कैसी राजधानी है? खुलेआम ये कौन युवतियां हैं, जो भद्दी-भद्दी गलियां दे रही हैं? युवा एक दूसरे के क्यों खून के प्यासे दिख रहे हैं? आखिर क्या ऐसी नौबत आ गई कि इसी देश के युवा एक दूसरे पर पत्थरों की बौछार कर रहे हैं और क्यों कार से कुचलने की कोशिश कर रहे हैं? जो कुछ भी देश की भावी पीढ़ी के बीच राजधानी दून में गुरुवार को घटा, वह सरकार और उसके सरकारी तंत्र से चीख-चीखकर सवाल कर रहा है।
इन सवालों के बीच जो घटनाक्रम हुआ, उसके कुछ अंश प्रत्यक्षदर्शियों और पुलिस की जुबानी सामने आए हैं। जिसके अनुसार रानीपोखरी और रायपुर रोड क्षेत्र के बीच एक काले रंग की स्कॉर्पियो कार सूर्यधार झील शीशा चौकी की ओर से तेज गति से भोगपुर की तरफ आ रही थी। ग्राम काटल शिव मंदिर के पास के पास स्कॉर्पियो दूसरी दिशा से आ रही एक स्विफ्ट कार को टक्कर मार देती है। बताया जा रहा है कि कार में भाजपा का झंडा लगा था और वह सुभाषनगर देहरादून निवासी किसी व्यक्ति की है। इसमें 02 युवक और 02 युवतियां सवार बताए गए।
बताया जा रहा है कि टक्कर के बाद उपजी बहस के बीच स्कॉर्पियो सवार युवक नोटों की गड्डियां उछालते हुए रौब झाड़ने लगते हैं। उसी दौरान शीला चौकी की तरफ से हुंडई वर्ना कार में सवार युवक वहां से गुजरते हुए झगड़ा कर रहे व्यक्तियों को अपने वाहन साइड में करने को कहते हैं। जिस पर स्कॉर्पियो सवार युवक-युवतियां उनसे भी उलझ पड़े। उन्होंने वर्ना सवार युवकों पर भी नोटों की गड्डियां उछाली।
आरोप है कि स्कॉर्पियो सवार युवक-युवतियों ने वर्ना कार पर पत्थर बरसाने शुरू कर दिए। जिसके बाद वर्ना सवार व्यक्तियों ने स्कॉर्पियो में सवार एक युवक की धुनाई कर दी। यही नहीं गुस्सा इतना अधिक था कि उसे कार से कुचलने वाले अंदाज में आगे की तरफ धकेल दिया। इसी दौरान एक युवती वरना सवार युवकों को भद्दी गालियां भी देती नजर आ रही हैं। खैर, सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस सभी युवक-युवतियों को रानीपोखरी थाने ले आई।
जहां सभी की हेकड़ी और झूठा अभिभान न सिर्फ निकल गया, बल्कि एक दूसरे के साथ राजीनामा कर किसी तरह पिंड छुड़ाने का प्रयास किया गया। पुलिस ने 02 वाहनों को सीज कर दिया है और 09 युवकों को हिरासत में लेकर पुलिस एक्ट में कार्रवाई की गई। इस तरह भले की यह मामला निपट गया हो, मगर राजधानी दून में ऐसे कांड आए दिन सामने आ रहे हैं। भोलीभाली जनता सवाल पूछ रही है कि आखिर यह युवक-युवतियां कौन हैं? कौन इनके अभिभावक हैं? …और कौन ऐसे युवाओं को शह या छूट दे रहे हैं? साथ ही सवाल यह भी है कि संस्कारों का ऐसा नंगा नाच दून की सड़कों पर कब तक चलता रहेगा?
इन पर की गई कार्रवाई
1- शिवम पुत्र परमानंद शर्मा निवासी गली नंबर 33 सुभाष नगर क्लेमेंट टाउन देहरादून,
2- ऋषि चौधरी पुत्र जितेंद्र चौधरी निवासी उपरोक्त
3- जस्सी सिंह पुत्र तरसेम सिंह निवासी चांदमारी थाना डोईवाला देहरादून,
4- आदर्श कुमार पुत्र अनिल कुमार निवासी चांदमारी थाना डोईवाला देहरादून,
5- सूर्यांश पुत्र जितेंद्र सिंह निवासी कुड़कावाला थाना डोईवाला देहरादून,
6- आदित्य पेटवाल पुत्र इंद्रमणि पेटवाल निवासी आशुतोष नगर ऋषिकेश देहरादून,
7- अंगद गौड़ पुत्र शेषनाथ गौड़ निवासी तपोवन मुनिकीरेती, टिहरी,
8- सोनू पुत्र तेजेंदर सिंह निवासी 14 बिगा ऋषिकेश देहरादून,
9- ऋषि वर्मा पुत्र अशोक निवासी तपोवन मुनिकी रेती टिहरी,
सीज वाहन
1- UK 07FW7383 ( स्कॉर्पियो)
2- U K07DC2121-( वर्ना कार )