
Amit Bhatt, Dehradun: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के पलटन बाजार में झब्बा लाल ज्वेलरी शोरूम में चोरी के आरोप में पकड़ी गई महिला गुरुवार से इंटरनेट पर ट्रेंड कर रही है। वायरल वीडियो में वह महिला पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट करते और उनके बाल खींचती दिख रही हैं। इतना सब कुछ हो जाने के बाद वह वीडियो में हाथ जोड़कर माफी भी मांगती नजर आ रही हैं। हालांकि, इसके बाद महिला ने खुद एक वीडियो जारी किया और खुद को क्लीनचिट भी दे दी।
जारी किए गए वीडियो में महिला अपना नाम छवि बता रही है। वह कह रही हैं कि उनका शोरूम में सेल्समैन से विवाद हो गया था। जिस कारण उसने चोरी की झूठी शिकायत दर्ज कराई। महिला कह रही है कि उसका वीडियो बहुत वायरल हो गया है, जिससे उसके परिवार, ससुराल वालों और बच्चे पर बुरा असर पड़ रहा है। कृपया वीडियो को (मारपीट वाला) यहीं पर रोक दें।
यह भी पढ़ें… वीडियो: पलटन बाजार में चोरी की आरोपी महिला ने खींचे पुलिस कर्मी के बाल, की मारपीट…
इसके अलावा महिला यह भी कह रही है कि वह निर्दोष साबित हो चुकी हैं और पुलिस उसे खुद घर तक छोड़ने आई। वहीं, पुलिस ने गुरुवार को महिला का चालान कर दिया था। माना जा रहा है कि महिला के छोटे बच्चे को देखते हुए उसे चेतावनी देकर महज शांति भंग में चालान कर छोड़ दिया गया था।