crimeDehradun

दून में जंगल के बीच घर और घर में अवैध कसीनो, 12 किए गए गिरफ्तार

दून पुलिस और एसटीएफ ने संयुक्त रूप में मारा छापा, 1900 कैसिनो कॉइन, 89 हजार रुपये नकद व 12 मोबाइल बरामद

Amit Bhatt, Dehradun: राजधानी दून में आपराधिक कृत्यों की फेहरिस्त में अब अवैध कसीनो संचालन का नाम भी जुड़ गया है। जानकार हैरानी होती है कि यहां जंगल के बीच बने एक घर में अवैध रूप से कसीनो चलाया जा रहा था। हालांकि, दून पुलिस व उत्तराखंड पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए कसीनो का पर्दाफाश कर दिया। पुलिस ने कसीनो खेल रहे 12 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 1900 कसीनो कॉइन, 89 हजार रुपये नकद व 12 मोबाइल बरामद किए।

गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों में 03 दिल्ली के रहने वाले हैं, जो कसीनो खेलने के लिए देहरादून आए हुए थे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अजय सिंह ने बताया कि प्रेमनगर स्थित ग्राम सलियावाला के जंगल के अंदर बने एक मकान में अवैध गतिविधियां संचालित होने की गोपनीय सूचना मिली थी। सूचना पर कार्रवाई के लिए सीओ प्रेमनगर रीना राठौर, थानाध्यक्ष प्रेमनगर कुंदन राम व एसटीएफ के निरीक्षक विपिन बहुगुणा की देखरेख में एक संयुक्त टीम का गठन किया गया।

अवैध कसीनो से बरामद की गई कॉइन।

पुलिस टीम ने शनिवार देर रात मकान में दबिश दी, जहां पुलिस टीम को मकान के एक बड़े कमरे में कसीनो चलता हुआ मिला। वहां मौजूद व्यक्ति कसीनो में कॉइन के साथ हार और जीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे थे। एसएसपी ने बताया कि मौके से पुलिस टीम ने 12 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों में शशांक गुप्ता निवासी गुरुग्राम, हरियाणा (मकान मालिक) भी शामिल है।

पूछताछ में दिल्ली से आए आरोपियों ने बताया कि वह लोग पहली बार देहरादून आए। उन्हें कसीनो में जुआ खेलने का शौक है, जिसके लिए वह अलग-अलग राज्यों में जाते हैं। वह सभी देहरादून निवासी शशांक (मकान मालिक), उमेश रावत व विक्रम शाह व अन्य लोगों के संपर्क में थे, जिनसे बात करके उन्होंने देहरादून में आकर कसीनो में जुआ खेलने की योजना बनाई।

वह जुए में ज्यादा नकदी अपने पास नहीं रखते हैं, किसी एक व्यक्ति की जुबान पर ही रुपयों के लेन-देन की बात हो जाती है तथा जीतने वाले व्यक्ति को रुपये देने की जिम्मेदारी उसी व्यक्ति की ही होती है। पूछताछ में आरोपी विक्रम शाह का नाम भी सामने आया है, जिसकी तलाश की जा रही है। पुलिस सभी के बैंक खातों की कुंडली भी खंगाल रही है।

गिरफ्तार अभियुक्तगणों का विवरण
1- शशांक गुप्ता पुत्र राजेश्वर गुप्ता निवासी प्लॉट नंबर 551, सेक्टर 42, थाना ग़ुसात लोक, गुड़गांव, हरियाणा उम्र 38 वर्ष (मकान मालिक)
2- निखिल पुत्र हरीश चंद्र जाटव निवासी 499 सी ब्लॉक, मंगोलपुरी, दिल्ली नॉर्थ वेस्ट, थाना राजपार्क, दिल्ली
3- गौरव मग्गो पुत्र इंद्रपाल निवासी बी/72, शारदा पुरी, रमेश नगर, थाना कीर्तिनगर, न्यू दिल्ली उम्र 34 वर्ष
4- हिमांशु अरोड़ा पुत्र दीपक अरोड़ा निवासी अशोक नगर, थाना हरिनगर, नई दिल्ली
5- उमेश रावत पुत्र मदन सिंह रावत निवासी ओम एनक्लेव, श्यामपुर, प्रेमनगर, देहरादून उम्र 42 वर्ष
6- चन्द्रशेखर पुत्र रोशनलाल निवासी हनुमंत धाम रोड, फर्स्ट लेन विकासनगर, थाना विकासनगर, देहरादून उम्र 32 वर्ष
7- जतिन राणा पुत्र किशन सिंह राणा निवासी ग्राम कांडा, पो०ओ० बिरनाड तहसील, थाना त्यूणी, देहरादून
8- मनोहर सिंह चौहान पुत्र जगत सिंह चौहान निवासी ग्राम सारनी, पो०ओ० कैरोड, थाना त्यूणी, देहरादून उम्र 35 वर्ष
9- चरण सिंह चौहान पुत्र नेपाल सिंह निवासी ग्राम छजाड भटार, चकराता त्यूणी देहरादून
10- विनोद पुत्र प्यारेलाल निवासी ग्राम पुरोला, उत्तरकाशी
11- जीवन शर्मा पुत्र बुद्धि प्रकाश शर्मा निवासी 64 गांधी रोड, थाना कोतवाली, देहरादून
12- केशव उर्फ बबलू सिंह धामी पुत्र भोज सिंह धामी निवासी मालिकार्जुन, जिला दार्चुला, थाना शंकरपुर, आंचल, महाकाली, नेपाल उम्र 24 वर्ष

प्रकाश में आए व्यक्ति का नाम
1-विक्रम शाह निवासी विकासनगर देहरादून।

बरामदगी का विवरण
1- कसीनो coin–1900
2- नगद – 89700/- रुपये
3- विभिन्न कंपनी के मोबाइल फ़ोन- 12
4- वाहन कार- Venue

पुलिस टीम थाना प्रेमनगर
1- रीना राठौर क्षेत्राधिकारी प्रेमनगर
2- उ.नि. कुंदन राम थानाध्यक्ष प्रेमनगर
3- उ.नि. अमित शर्मा, चौकी प्रभारी झाझरा
4- उ.नि. प्रवीण सैनी, चौकी प्रभारी विधोली
5- हे. कां. परमिंदर
6- कां. श्रीकांत मलिक
7- कां. कैलाश
8- कां. वीरेंद्र भंडारी
9- कां. राकेश कुमार

पुलिस टीम एसटीएफ
1- निरीक्षक विपिन बहुगुणा
2- निरीक्षक यादवेंद्र बजवा
3- Asi योगेंद्र चौहान
4- Asi संजय मल्होत्रा
5- हे.कां. विजेंद्र चौहान
6- कां. वीरेंद्र राणा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button