
Amit Bhatt, Dehradun: पूर्व भाजपा विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन की पत्नी देवयानी सिंह को निवेश के नाम पर झांसा देकर 47 लाख रुपये हड़प लिए गए। देवयानी को मुनाफा मिलना तो दूर मूल रकम भी वापस नहीं मिल पाई। इस मामले में देवयानी की तहरीर पर डालनवाला थाने में पारिश अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल और सन्नी अग्रवाल के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।
देवयानी सिंह का आरोप है कि आरोपियों ने निवेश का झांसा देकर 47 लाख रुपये ले लिए, लेकिन न तो उन्हें कोई लाभ मिला और न ही उनकी मूल राशि वापस की गई। इतना ही नहीं, उनके फर्जी हस्ताक्षर कर कुछ कागजात भी तैयार किए गए हैं। जिससे भविष्य कुछ बड़ी साजिश भी उनके खिलाफ की जा सकती है।
देवयानी सिंह के अनुसार उन्होंने अपनी रकम की वापसी के लिए आरोपियों से कई बार संपर्क किया, लेकिन उन्हें टाला जाता रहा। बताया जा रहा है कि आरोपी सन्नी अग्रवाल के खिलाफ पूर्व में भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने प्रकरण की जांच शुरू कर दी है। ऐसे में नागरिकों को सलाह है कि वह मोटे लाभ के झांसे में न आएं और अपनी मेहनत की कमाई को महफूज रखें।