वीडियो: धराली (उत्तरकाशी) में बादल फटने से भारी तबाही, कल्पकेदार मंदिर भी मलबे में दबा
मलबे कई मजदूरों के दबे होने की सूचना, 20 से 25 होटल तबाह

Round The Watch Desk: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जनपद स्थित हर्षिल घाटी के धराली गांव में बादल फटने की घटना ने क्षेत्र में भारी तबाही मचा दी है। मंगलवार दोपहर घटित हुई इस प्राकृतिक आपदा के कारण धराली बाजार पूरी तरह बर्बाद हो गया है। चारों ओर केवल बाढ़ के साथ आया मलबा नजर आ रहा है, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। लोग अपने घरों को छोड़कर सुरक्षित स्थानों की ओर पलायन कर रहे हैं। प्रारंभिक सूचना के मुताबिक ही 50 से अधिक लोग लापता बताए जा रहे हैं।
बाढ़ के चलते खीर गंगा नदी के तट पर स्थित प्राचीन कल्पकेदार मंदिर के भी मलबे में दबने की सूचना है, जिससे स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं में शोक की लहर है।
इस घटना पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए प्रभावित परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की है। उन्होंने अधिकारियों को राहत एवं बचाव कार्य युद्ध स्तर पर संचालित करने के निर्देश दिए हैं। सेना, SDRF, NDRF, BRO के साथ ही पुलिस, जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग और अन्य संबंधित टीमें मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सेना की आइबेक्स ब्रिगेड को भी मौके पर उतारा गया है।
मुख्यमंत्री स्वयं वरिष्ठ अधिकारियों से लगातार संपर्क में हैं और स्थिति की निरंतर जानकारी ले रहे हैं। उन्होंने ईश्वर से सभी लोगों की कुशलता की प्रार्थना करते हुए प्रभावितों को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया है। प्रभावितों के लिए हर्षिल में राहत शिविर स्थापित किया गया है।
प्रदेश सरकार की ओर से राहत सामग्री, सुरक्षित आश्रय और आवश्यक चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि अफवाहों से बचें और सतर्क रहें।
धराली गांव में अत्यधिक अतिवृष्टि के दृष्टिगत जिला प्रशासन द्वारा निम्न हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं
01374222126
01374222722
9456556431
गृह मंत्री अमित शाह ने जताया गहरा दुख, हर संभव मदद का दिया आश्वासन
उत्तराखंड के उत्तरकाशी जनपद के धराली गांव में बादल फटने की दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह ने गहरा शोक प्रकट किया है। उन्होंने इस भीषण आपदा में हुई जन-धन की क्षति पर संवेदना व्यक्त करते हुए प्रभावित परिवारों के प्रति अपनी सहानुभूति प्रकट की है।
श्री शाह ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी से फोन पर बातचीत कर घटना की विस्तृत जानकारी प्राप्त की और राज्य सरकार को केंद्र की ओर से हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया। गृह मंत्री ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए एनडीआरएफ और अन्य राहत एजेंसियों को त्वरित राहत और बचाव कार्य संचालित करने के निर्देश भी जारी किए हैं।
इस बीच, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी हालात की गंभीरता को देखते हुए अपना पूर्व निर्धारित दौरा स्थगित कर तत्काल देहरादून लौटने का निर्णय लिया है, जहां वे राज्य आपदा प्रबंधन तंत्र के साथ समन्वय स्थापित कर राहत कार्यों की निगरानी कर रहे हैं।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह लगातार राज्य सरकार के संपर्क में हैं और केंद्र सरकार द्वारा आवश्यकतानुसार तत्काल राहत एवं सहायता सुनिश्चित की जा रही है।
धराली गांव में बादल फटने से आई बाढ़ और मलबे से भारी तबाही मची है। स्थानीय प्रशासन, सेना, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और अन्य एजेंसियां राहत व बचाव कार्यों में जुटी हुई हैं। शासन-प्रशासन की ओर से प्रभावितों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के साथ-साथ भोजन, चिकित्सा और आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं।