देहरादून में बुधवार को भी स्कूलों में अवकाश, देर रात जारी DM का आदेश

Amit Bhatt, Dehradun: देहरादून जिले में बुधवार को भी स्कूलों में छुट्टी घोषित की गई है। देर रात जिलाधिकारी सविन बंसल ने इसको लेकर आदेश जारी किया है।
इससे पहले जिलाधिकारी के हस्ताक्षर से एक फर्जी आदेश जारी किया गया था, जिस पर मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है। हालांकि, देर रात मौसम विभाग की चेतावनी के मद्देनजर कक्षा 12 तक के सभी शिक्षण संस्थान बंद रखने के आदेश किए गए हैं।
मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार अगले 03 घंटों मे ( ऑरेंज अलर्ट दिनांक 05.08.2025, 11:49 PM बजे से 06.08.2025, 2:49 AM बजे तक ) *जनपद* -उत्तरकाशी देहरादून हरिद्वार पौडी ,यूएसनगर में अलग-अलग स्थानों पर *यथा*-चकराता, पुरोला, मसूरी, डोईवाला, रायवाला, देवप्रयाग, लैंसडाउन, चिन्यालीसौड़ तथा इनके आस पास के क्षेत्रों मे भारी बारिश / बिजली के साथ तूफान / तीव्र से बहुत तीव्र बारिश होने की संभावना है।