
Amit Bhatt, Dehradun: देहरादून में हाल ही में चोरी करते हुए पकड़ी गई एक महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अब उसी महिला का एक और वीडियो सामने आया है। इस बार महिला “छवि” भावुक होकर समाज और प्रशासन से माफी मांगते हुए अपना वीडियो हटाने की गुहार लगाती नजर आ रही है।
वीडियो में छवि कहती हैं, “मेरा घर बर्बाद हो गया है, मेरी ससुराल, मेरे घरवाले, रिश्तेदार – सब मुझे ताने दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो की वजह से मेरी ज़िंदगी नर्क बन गई है। मेरी हालत बहुत खराब है।”
उन्होंने आगे कहा, “जिस किसी ने भी मेरा वीडियो सोशल मीडिया पर डाला है, मैं हाथ जोड़कर माफी मांगती हूं। कृपया उस वीडियो को डिलीट कर दें। मैं उस पुलिस मैम से भी माफी मांगती हूं, कृपया मुझे माफ कर दीजिए।”
यह मामला सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है, जहां कई लोग महिला की गलती के बावजूद उसकी अपील को सुनने और संवेदना जताने की बात कर रहे हैं, जबकि कुछ लोग कानून व्यवस्था बनाए रखने की आवश्यकता पर जोर दे रहे हैं।