Dehradundm dehradun
14 अगस्त को भी स्कूलों की छुट्टी, मौसम का मिजाज नहीं सुधर रहा

Amit Bhatt, Dehradun: भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून और राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMA) द्वारा 14 अगस्त 2025 के लिए भारी से अत्यंत भारी वर्षा का रेड अलर्ट जारी किया गया है। अद्यतन नॉउकास्ट के अनुसार, जनपद में कहीं-कहीं गर्जन, आकाशीय बिजली और वर्षा के अति तीव्र दौर की संभावना है। बारिश के अलर्ट के चलते मंगलवार 12 अगस्त और बुधवार 13 अगस्त को भी छुट्टी घोषित कर दी गई थी। जिलाधिकारी सविन बंसल की ओर से देर रात जारी आदेश में कहा गया है कि जिला कार्यक्रम अधिकारी और मुख्य शिक्षा अधिकारी आदेश का पालन सुनिश्चित करेंगे।