DehradunUttarakhandआपदा प्रबंधन

धराली में देशभक्ति की गूंज, आपदा से उबरने की जद्दोजहद को मिला नया बल

एसडीआरएफ के आईजी अरुण मोहन जोशी ने आपदा प्रभावितों संग मनाया 79वां स्वतंत्रता दिवस

Amit Bhatt, Uttarakhand: धराली (उत्तरकाशी) में जलप्रलय के बाद बिखरे ताने-बाने को समेटने और प्रभावितों के आंसू पोंछने में जुटी राहत एवं बचाव की मशीनरी को यह स्वतंत्रता दिवस हमेशा याद रहेगा। 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर धराली में राहत एवं बचाव कार्यों में लगे कार्मिकों ने आपदा प्रभावितों को एकजुट किया और जिंदगी के नए सवेरे की उम्मीद में सादगी के साथ देश की आजादी का दिवस मनाया।

धराली में स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण के आड़ आपदा प्रभावितों को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाते आईजी एसडीआरएफ अरुण मोहन जोशी।

धराली में सोमेश्वर देवता मंदिर प्रांगण में एसडीआरएफ के आईजी अरुण मोहन जोशी में ध्वजारोहण किया। आईजी अरुण मोहन जोशी ने आपदा प्रभावितों को हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर आपदा में मृत लोगों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर उनकी आत्मा की शांति के लिए 02 मिनट का मौन रखा गया तथा पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदनाएं प्रकट की गई।

ध्वजारोहण के अवसर पर बड़ी संख्या में उपस्थित आपदा प्रभावितों ने देश की एकता और अखंडता को हर कीमत पर बनाए रखने की प्रतिबद्धता दोहराई। इस मौके पर आपदा के असर से एकजुट होकर उबरने और अतिशीघ्र सामान्य स्थिति बहाल करने का संकल्प व्यक्त करते हुए राहत और बचाव में जुटे विभागों व विभिन्न एजेंसियों के साथ ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्य सरकार के प्रयासों को सराहा गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button