बिग ब्रेकिंग: नैनीताल जिपं अध्यक्ष परिणाम पर बड़ा अपडेट, डीएम ने आयोग को भेजा लिफाफा
उत्तराखंड राज्य निर्वाचन आयोग के पाले में गेंद

Rajkumar Dhiman, Uttarakhand: नैनीताल में जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के चुनाव परिणाम राज्य निर्वाचन आयोग को रेफर कर दिए गए हैं। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी वंदना सिंह ने अनंतिम परिणाम की रिपोर्ट आयोग को भेजी है। जिस पर अंतिम निर्णय आयोग ही लेगा।
जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के पद पर सदस्यों की वोटिंग से पहले ही भारी हंगामा खड़ा हो गया था। यहां तक कि जिला पंचायत सदस्यों की किडनैपिंग के आरोप लगे और गोलीबारी भी की गई।
मामला नैनीताल हाई कोर्ट जा पहुंचा और किसी तरह अधर में लटके चुनाव के लिए देर रात तक वोटिंग कराई गई थी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने अनंतिम परिणाम तो घोषित कर दिए, लेकिन उन्हें सार्वजनिक नहीं किया।
परिणाम को कोषागार में सील बंद करते हुए डबल लॉक में सुरक्षित रख दिया गया है। वहीं, परिणाम की अंतिम रूप से घोषणा की गेंद अब राज्य निर्वाचन आयोग के पाले में आ गई है।