गैरसैंण सत्र: बड़े अफसरों के लिए लग्जरी इंतजाम, महिला कार्मिक सड़क व गाड़ियों में गुजार रहे रात!
सचिवालय संघ के पूर्व अध्यक्ष ने नोडल अधिकारियों के साथ भेदभाव का लगाया आरोप

Round The Watch Desk, Dehradun: उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में हो रहे विधानसभा सत्र ने एक बार फिर सरकार की “दोहरी व्यवस्था” को उजागर कर दिया है। जहां बड़े अधिकारी और जनप्रतिनिधि आलीशान कक्षों और तमाम सुख-सुविधाओं का आनंद ले रहे हैं, वहीं सचिवालय सेवा संवर्ग के नोडल अधिकारी, जिनमें कई महिलाएं भी शामिल हैं, ठहरने की जगह तक से वंचित हैं।
पूर्व अध्यक्ष सचिवालय संघ दीपक जोशी ने इस स्थिति को “शर्मनाक और अमानवीय” करार दिया। उनका कहना है कि सचिवालय प्रशासन और विधानसभा सचिवालय ने अधिकारियों के लिए कक्षों की व्यवस्था कराने के बजाय उन्हें जिला प्रशासन के हवाले कर “भेड़-बकरियों” की तरह छोड़ दिया।
जोशी ने सवाल उठाया कि आखिर बड़े अफसरों और नेताओं के लिए पांच सितारा स्तर की सुविधाएं क्यों जुटाई जाती हैं, जबकि सचिवालय के नोडल अधिकारी सड़क किनारे या वाहनों में रात गुजारने को मजबूर हैं। उन्होंने कहा कि यह स्थिति न केवल अधिकारियों की गरिमा के खिलाफ है, बल्कि शासन की संवेदनहीनता को भी उजागर करती है।
उन्होंने मुख्य सचिव, सचिव सचिवालय प्रशासन और सचिव विधानसभा से मांग की है कि इस दोहरे मापदंड पर तुरंत संज्ञान लें और निचले अधिकारियों के लिए भी सम्मानजनक आवास व्यवस्था सुनिश्चित करें।