वीडियो: रात को विधायकों ने सदन में लगाया बिस्तर, दिनभर भारी हंगामा और तोड़फोड़
गैरसैण में आयोजित विधानसभा सत्र के पहले दिन हंगामे के बीच सीएम धामी ने किया 5315 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट पेश

Vinod Kothiyal, Gairsain: नैनीताल में जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद पर चुनाव के दौरान जो कुछ भी घटा और आरोप लगाए गए, उससे कांग्रेस के तेवर गरम हैं। गैरसैण में आयोजित विधानसभा सत्र में जहां दिनभर कांग्रेस के विधायक एसएसपी नैनीताल प्रह्लाद मीणा को निलंबित करने और डीएम वंदना को हटाने की मांग को लेकर हंगामा करते रहे, वहीं रात को बिस्तर लेकर विधानसभा भवन के भीतर सदन में जा पहुंचे। विधायकों ने सत्ता पक्ष के विरोध का अलग तरीका अपनाते हुए कह दिया कि रात्रि विश्राम विधानसभा के भीतर ही होगा। इस तरह विधायकों ने सदन में ही रात गुजारी।
मंगलवार को जब विधानसभा सत्र शुरू हुआ, तभी से कांग्रेस के विधायकों ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाना शुरू कर दिया था कि राजनीति का अपराधीकरण किया जा रहा है। वहीं, तैश में आकर कांग्रेस विधायकों ने सचिव का टेबल, माइक और टैबलेट तोड़ डाले। विधानसभा अध्यक्ष हंगामा करते विधायकों को शांत रहने का आग्रह करती रहीं और हंगामा बढ़ता चला गया।
इसी हंगामे में बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 5315 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट और विधेयक पेश किए। फिर सत्र बुधवार पूर्वाह्न 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया। एक तरफ कांग्रेस विधायक नैनीताल में जिला पंचायत सदस्यों के अपहरण और गोलीबारी को लेकर एसएसपी नैनीताल को निलंबित करने और जिलाधिकारी को हटाने की मांग करते रहे तो दूसरी तरफ कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी विधायकों ने आरोप लगाया कि सरकार गैरसैण में राजधानी के नाम पर सिर्फ झुनझुना थमा रही है। गैरसैण सत्र सिर्फ औपचारिकता बनता जा रहा है।
गैरसैण में देर शाम तब माहौल और गरमा गया, जब कांग्रेस और निर्दलीय विधायक रात्रि विश्राम के लिए बिस्तर लेकर विधानसभा के भीतर सदन में जा पहुंचे। उन्होंने कहा कि सरकार से मिलने की मांग पूरी होने तक वह नहीं हिलेंगे। इस तरह पूरी रात विधायक सदन में ही रहे। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी और विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खडूड़ी ने इसे सदन की गरिमा के खिलाफ बताया। सीएम धामी ने कहा कि कांग्रेस राजनीति के नाम पर सिर्फ स्टंटबाजी कर रही है।
