हिमांशु चमोली को मंत्री पद से हटाया, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर एक्शन
भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष शशांक रावत ने किया पद से मुक्त
Rajkumar Dhiman, Dehradun: डोईवाला के कोठारी मोहल्ला निवासी जितेंद्र नेगी (मूल निवासी तलसारी, पो. गिरगांव, जनपद पौड़ी) ने कल श्रीनगर में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। आत्महत्या से पहले जितेंद्र ने एक वीडियो रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर अपलोड किया था। वीडियो में जितेंद्र नेगी ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा नेता हिमांशु चमोली ने उससे करोड़ों रुपए की ठगी की, जिससे परेशान होकर उसे यह कदम उठाना पड़ा रहा है।
जितेंद्र ने वीडियो में कहा कि कुल मिलाकर 57 लाख रुपए से अधिक की ठगी उसके साथ की गई और जब उसने रकम लौटाने की मांग की तो भाजपा नेता ने साफ इंकार कर दिया। इसी वजह से उसने आत्महत्या जैसा कठोर कदम उठाने का फैसला कर रहा है। वह बर्बाद हो चुका है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह के अनुसार हिमांशु चमोली को श्रीनगर पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। घटना के बाद जितेंद्र नेगी का डोईवाला स्थित घर बंद मिला। परिजन श्रीनगर रवाना हो चुके हैं। मोहल्ले में मातम का माहौल है और लोग इस घटना से स्तब्ध हैं।
हालांकि, हिमांशु से संबंधित वीडियो वायरल होने और उनकी गिरफ्तारी की कार्रवाई का तत्काल संज्ञान लेकर भाजपा उत्तराखंड नेतृत्व ने भी अपना निर्णय कर दिया। अब हिमांशु को लेकर सोशल और डिजिटल मीडिया में तरह तरह की चर्चा तेज हो गई है।
ठगी के आरोपों का पूरा विवरण
मृतक जितेंद्र नेगी ने अपने वीडियो में किया दावा
– हिमांशु चमोली ने उससे समय-समय पर लाखों रुपए के मोबाइल फोन अपनी पत्नी और भाई के नाम पर लिए।
– जमीन दिलाने के नाम पर भी उससे लाखों रुपए ऐंठे गए।
– एक न्यूज पोर्टल/चैनल शुरू करने का झांसा देकर भी उससे बड़ी रकम वसूली गई।



