crimeDehradunUttarakhand

बिग ब्रेकिंग: दून में 03 को मौत की सजा, पत्नी से अवैध संबंध पर प्रेमी ने कराई पत्थर से कुचलकर हत्या

अतिरिक्त सेशन जज प्रथम महेश चंद्र कुशवाहा की कोर्ट ने हत्या में कुल 05 को पाया दोषी, 02 को उम्र कैद

Amit Bhatt, Dehradun: गुच्छूपानी में नवंबर 2022 में दिल को दहला देने वाले ई रिक्शा चालक मोहसिन हत्याकांड में कोर्ट ने कठोरतम सजा सुनाई है। हत्या के 03 दोषियों को फांसी की सजा सुनाई गई है, जबकि 02 को उम्र कैद की सजा सुनाई गई। जिस तरह ई रिक्शा चालक मोहसिन की पत्थरों से कुचलकर बुरी तरह हत्या की गई थी, उसे देखते हुए ही अतिरिक्त सेशन जज प्रथम महेश चंद्र कुशवाहा की कोर्ट ने उम्रकैद की जगह फांसी की सजा सुना डाली। हत्या में सीधे तौर पर दोषी पाए गए अरशद, शाहरुख और रवि कश्यप को फांसी की सजा सुनाई गई है। वहीं, षडयंत्र में शामिल मृतक मोहसिन की पत्नी शीबा के प्रेमी साबिर अली और उसके साथी रईस खान को उम्र कैद के साथ ही 25-25 हजार रुपए का जुर्माने की सजा भी सुनाई गई। दोनों को तीन माह के भीतर मृतक के बच्चों को 01 लाख रुपए की क्षतिपूर्ति देने का आदेश भी दिया गया। हालांकि, हत्या के षडयंत्र में आरोपी बनाई गई मोहसिन की पत्नी शीबा को संदेह का लाभ प्रदान करते हुए बरी किया गया।

मोहसिन हत्याकांड से पर्दा उठाने के बाद पुलिस ने की थी गिरफ्तारी (फाइल फोटो)

शासकीय अधिवक्ता अरविंद कपिल के अनुसार पुलिस को 30 नवंबर 2022 को देहरादून के पर्यटक स्थल गुच्छूपानी में पार्किंग के पास एक व्यक्ति का शव मिला था। मृतक की पहचान तेलपुरा मेहूंवाला (देहरादून) निवासी मोहसिन के रूप में की गई थी। उसका चेहरा बुरी तरह पत्थर से कुचला हुआ था और पत्थरों पर खून के निशान दरिंदगी की कहानी बयां कर रहे थे।

हत्या की जांच शुरू करते हुए पुलिस ने कॉल डिटेल खंगाली और सीसीटीवी कैमरों से जानकारी जुटाई। पता चला कि 28 नवंबर को मोहसिन को एक नंबर से 05 बार कॉल आई थी। यह नंबर अरशद निवासी 09 राजपुर गुज्जर बागपत (उत्तर प्रदेश) का पाया गया। मोबाइल नंबर की लोकेशन के आधार पर पुलिस ने उसे देहरादून के बल्लूपुर चौक से गिरफ्तार कर लिया था।

पत्नी के अवैध संबंध और 02 लाख की सुपारी का राज खुला
अरशद से पूछताछ में पुलिस को पता चला कि उसने मोहसिन की पत्नी शीबा के रईस खान नाम के व्यक्ति से अवैध संबंध हैं। रईस के कहने पर ही उसने अपने साथी शाहरुख और रवि के साथ मिलकर मोहसिन की हत्या की। इस काम के लिए रईस ने उन्हें 02 लाख रुपए की सुपारी दी थी।

पत्नी समेत 06 को किया गया था गिरफ्तार
मोहसिन की हत्या पर से पर्दा उठने के बाद पुलिस ने मोहसिन की पत्नी शीबा के साथ ही शाहरुख, रवि, तेलपुरा निवासी शीबा के आशिक साबिर अली और रईस खान को भी गिरफ्तार कर लिया था।

08 साल पहले हुआ था विवाह, 03 साल से अवैध संबंध
पुलिस जांच में यह बात भी सामने आई थी कि मोहसिन की हत्या से 08 साल पहले उसका विवाह शीबा से हुआ था। उनके दो बच्चे भी हैं। वहीं, शीबा के 03 साल पहले पड़ोस में रहने वाले साबिर से अवैध संबंध बन गए थे। इसी के बाद साबिर ने मोहसिन को रास्ते से हटाने की योजना बनाई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button