आपदा प्रबंधन

अब चमोली के थराली में आधी रात आसमान से बरसी आफत, भारी नुकसान

कई वाहन मलबे में दबे, एसडीएम आवास व तहसील परिसर में घुसा मलबा

Round The Watch, Desk: उत्तराखंड में बारिश से कहर जारी है। शुक्रवार की आधी रात के बाद चमोली जिले के थराली कस्बे में बादल फटने से भारी तबाही मच गई। तेज बारिश के बीच आए पानी और मलबे ने एसडीएम आवास, तहसील परिसर और कई घरों को अपनी चपेट में ले लिया। एक युवती के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है।

तहसील मुख्यालय थराली के केदारबगढ़, राडिबगढ़ और चेपड़ों में भी भारी नुकसान की सूचना है। पुलिस और प्रशासन की टीमें राहत एवं बचाव कार्यों में जुटी हैं। घटना के बाद जिला प्रशासन ने थराली तहसील के सभी विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रों में शनिवार को अवकाश घोषित कर दिया है।

तहसील परिसर में खड़े वाहन मलबे में दबे

जिला आपदा कंट्रोल रूम के अनुसार, रात करीब एक बजे भारी बारिश के बीच बादल फटा। तेज प्रवाह के साथ आया मलबा कई आवासीय भवनों में घुस गया, जिससे सड़कें तालाब में तब्दील हो गईं। एसडीएम आवास और तहसील परिसर में भी मलबा भर गया है। तहसील परिसर में खड़े कई वाहन मलबे में दब गए हैं।

सागवाड़ा गांव में युवती मलबे में दबी

कस्बे के पास स्थित सागवाड़ा गांव में एक युवती के मलबे में दबे होने की सूचना है, जिसके चलते पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल है। लोग घरों से निकलकर सुरक्षित स्थानों की ओर भागते नजर आए।

तीन जगह बादल फटने की घटना, दुकानों का भारी नुकसान

ब्लॉक प्रमुख थराली प्रवीण पुरोहित ने बताया कि क्षेत्र में तीन स्थानों पर बादल फटने की घटना हुई है। वहीं नगर पंचायत थराली अध्यक्ष सुनीता रावत के आवास के पास 10 से 12 फीट तक मलबा भर गया है। थराली बाजार से करीब 20 से 40 मीटर पहले की कई दुकानें बह गई हैं।

तेज बहाव के चलते एसडीएम आवास की दीवार भी टूट गई। जिलाधिकारी डॉ. संदीप तिवारी ने बताया कि पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद है और राहत एवं बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button