विधवा मां को पीट रहे जालिम बेटे, जिला बदर करेंगे डीएम
गोपनीय जांच के बाद जिलाधिकारी सविन ने गुंडा एक्ट में शुरू की कार्रवाई

Round The Watch, News (Dehradun): राजधानी दून में रिश्तों को कलंकित करने वाली क्रूरता की एक और कहानी सामने आई है। नशेड़ी बेटे अपनी विधवा मां को डंडों से पीट रहे हैं और उन पर हाथ-पैर चला रहे हैं। दुखियारी मां जिलाधिकारी सविन बंसल के पास पहुंची तो उन्होंने इसे बेहद गंभीरता से लिया। फास्ट ट्रैक मोड पर सुनवाई शुरू की और गोपनीय जांच कराई। शिकायत में आरोपों की पुष्टि होने पर अब बेटों के विरुद्ध गुंडा एक्ट में कार्रवाई शुरू कर दी गई है। जालिम बेटों से मां को बचाने के लिए उन्हें जिला बदर भी किया जा सकता है।

बंजारावाला क्षेत्र की भागीरथीपुरम कालोनी निवासी विजय लक्ष्मी पंवार ने 22 अगस्त 2025 को जिलाधिकारी के समक्ष शिकायत दर्ज कराते हुए दुखड़ा सुनाया था कि उनके दोनों पुत्र शुभम पंवार और अनुज पंवार नशेड़ी हैं। वह किसी तरह अपना गुजर बसर कर रही हैं, लेकिन उनके बेटे पैसों के लिए आए दिन उनके साथ मारपीट करते हैं।
यहां तक कि डंडे से भी उन पर हमला किया जा चुका है। बेटे अब जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। विजय लक्ष्मी ने बेटों से अपनी जान का खतरा बताते हुए गुहार लगाई की नशेड़ी और अपराधी प्रवृत्ति के बेटों को जेल या सुधार गृह में भेजा जाए। ताकि वह चैन से जी सकें।
उपजिलाधिकारी कुमकुम जोशी ने की गोपनीय जांच
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी (न्यायिक) कुमकुम जोशी से गोपनीय जांच आख्या तलब की। उपजिलाधिकारी ने मौके पर जाकर जांच की और आसपास से व्यक्तियों के साथ ही जनप्रतिनिधियों और पुलिस से भी साक्ष्य जुटाए।
जांच में यह पुष्टि की गई है कि महिला की शिकायत जायज है। साथ ही जांच में संस्तुति की गई है कि विजय लक्ष्मी के बेटों को उनसे दूर किया जाना आवश्यक है। सभी पहलुओं पर गौर करने के बाद जिलाधिकारी शुभम और अनुज के विरुद्ध गुंडा एक्ट में कार्रवाई शुरू कर दी है।
शुभम पंवार और अनुज पंवार को नोटिस जारी कर 26 अगस्त को सुबह 10.30 पर स्वयं या अधिवक्ता के माध्यम से अपना पक्ष रखने को कहा गया है। यह भी स्पष्ट किया गया है कि यदि वह उपस्थित होकर अपना पक्ष नहीं रखते हैं तो यह मान लिया जाएगा कि उन्हें आरोपों पर कुछ नहीं कहना है। जिसके बाद नियमानुसार कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी।