crime

जितेन्द्र कुमार आत्महत्या प्रकरण: हिमांशु चमोली के बाद चार और आरोपी गिरफ्तार

सोशल मीडिया पर वीडियो डालकर जितेंद्र कुमार ने कर ली थी आत्महत्या

Round The Watch, Desk: जनपद पौड़ी में ग्राम तलसारी निवासी जितेन्द्र कुमार की आत्महत्या प्रकरण में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चार और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में पहले ही मुख्य अभियुक्त हिमांशु चमोली को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) पौड़ी, श्री लोकेश्वर सिंह के निर्देशन में पुलिस टीम लगातार मामले की गहन जांच कर रही है। परिजनों की तहरीर के आधार पर कोतवाली पौड़ी में मु.अ.सं. 44/2025, धारा 108 बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस द्वारा एकत्र किए गए साक्ष्यों और विवेचनात्मक कार्यवाही के आधार पर अब चार अन्य आरोपियों — शुभंम खण्डूरी, गौरव काम्बोज, विकास शाह और अभिषेक गैरोला — को गिरफ्तार किया गया है।

चारों आरोपियों को अदालत में पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में साक्ष्य जुटाने की प्रक्रिया अभी जारी है और जो भी व्यक्ति प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से इस प्रकरण में शामिल पाए जाएंगे, उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम व पते:

1. शुभंम खण्डूरी (29 वर्ष), निवासी – कोठारी मोहल्ला, थाना डोईवाला, जनपद देहरादून।

2. गौरव काम्बोज, निवासी – बुलावाला, डोईवाला, देहरादून।

3. विकास शाह (41 वर्ष), निवासी – हरिद्वार रोड, भानियावाला तिराहा, देहरादून।

4. अभिषेक गैरोला (25 वर्ष), निवासी – बड़कोट, रानीपोखरी, देहरादून।

एसएसपी पौड़ी ने स्पष्ट किया है कि पुलिस इस प्रकरण की बारीकी से निगरानी कर रही है और किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button