crimeDehradunEducation

वीडियो: उत्तरांचल यूनिवर्सिटी के 07 छात्र गिरफ्तार, फायरिंग मामले में दून पुलिस की सख्त कार्रवाई

02 दिन पहले प्रेमनगर क्षेत्र के गंगोत्री बॉयज हॉस्टल के पास दो छात्र गुट में उपद्रव और फायरिंग का है मामला

Amit Bhatt, Dehradun: देहरादून पुलिस ने फायरिंग मामले में उत्तरांचल यूनिवर्सिटी के उत्तरांचल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (यूआईटी) के 07 छात्रों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही प्रकरण की रिपोर्ट यूनिवर्सिटी प्रशासन को भेज दी गई है। पुलिस की ओर वर्ष 2025 विभिन्न शिक्षण संस्थानों को भेजी गई रिपोर्ट के आधार पर अब तक 85 छात्रों को निष्कासित भी किया जा चुका है। एसएसपी अजय सिंह ने साफ किया कि शिक्षा की आड़ में गुंडा प्रवृत्ति बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि 24 अगस्त की प्रात: गंगोत्री बॉयज हास्टल के बाहर हुई फायरिंग की घटना में प्रेमनगर थाना पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए घटना के 24 घंटे के भीतर ही एक आरोपी यूआइटी के छात्र वेद भारद्वाज को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में वेद ने बताया कि यूनिवर्सिटी में दो गुटों के बीच आपसी वर्चस्व को लेकर व पुरानी रंजिश के चलते चलते दूसरे पक्ष को डराने की नीयत से उसने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर फायरिंग की घटना को अंजाम दिया था।

एसएसपी के अनुसार थानाध्यक्ष प्रेमनगर कुंदन राम को दोनों गुटों के उपद्रवी छात्रों के बारे में जानकारी जुटाते हुए सभी के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश जारी किए गए थे। प्रेमनगर थाना पुलिस ने सोमवार की रात को दोनों गुटों के 07 उपद्रवी छात्रों को गिरफ्तार किया। आरोपी छात्रों की पहचान वैभव तिवारी निवासी सारनाथ हीरामनपुर, वाराणसी, उत्तर प्रदेश, उत्तम सैनी ग्राम टीपरा थाना रामपुर मनिहारान, जिला सहारनपुर, उत्तर प्रदेश, मयंक चौहान निवासी ग्राम कासमपुर गढ़ी, अफजलगढ़, थाना अफजलगढ़, बिजनौर, उत्तर प्रदेश, आयुष निवासी ग्राम अटेरना, थाना रजबपुर, जिला अमरोहा, युवराज निवासी ग्राम मुसेल, थाना फतेहपुर, जिला सहारनपुर, उत्तर प्रदेश, अर्जुन निवासी ग्राम रणखंडी देवबंद, थाना देवबंद व दिव्य निवासी धामपुर बिजनौर, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है।

सभी छात्रों को मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश कर भारी मुचलके से पाबंद कराया गया है। सभी सातों छात्रों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही को लेकर संबंधित यूनिवर्सिटी को रिपोर्ट भेजी गई। एसएसपी अजय सिंह ने कहा समय-समय पर शिक्षण संस्थानों को रिपोर्ट भेजे जाने का आशय यही है कि वह भी सख्त कदम उठाएं और छात्रों में अनुशासन के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएं।

विवरण गिरफ्तार छात्र
1- वैभव तिवारी पुत्र शिवबच्चन तिवारी निवासी सारनाथ हीरामनपुर, वाराणसी, उत्तर प्रदेश, उम्र 21 वर्ष
2- उत्तम सैनी पुत्र त्रिलोक सैनी ग्राम टीपरा थाना रामपुर मनिहारान, जिला सहारनपुर, उत्तर प्रदेश
3- मयंक चौहान पुत्र कृष्ण कुमार निवासी ग्राम कासमपुर गढ़ी, अफजलगढ़, थाना अफजलगढ़, बिजनौर, उत्तर प्रदेश
4- आयुष पुत्र कमल सिंह ग्राम अटेरना, थाना रजबपुर, जिला अमरोहा
5- युवराज पुत्र वीरेंद्र निवासी ग्राम मुसेल, थाना फतेहपुर, जिला सहारनपुर, उत्तर प्रदेश, उम्र 19 वर्ष
6- अर्जुन पुत्र अनिरुद्ध निवासी ग्राम रणखंडी देवबंद, थाना देवबंद
7- दिव्य पुत्र कुलदीप चौधरी निवासी धामपुर बिजनौर, थाना बिजनौर

कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम
1- उ.नि. प्रवीण सैनी, चौकी प्रभारी विधोली
2- उ.नि. अमित शर्मा, चौकी प्रभारी झाझरा
3- हे.कां. धर्मेंद्र
4- कां. रवि शंकर
5- कां. जसवीर
6- कां. रोबिन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button