आबकारी कार्मिकों ने पुलिस की भांति मांगा पौष्टिक आहार और वर्दी भत्ता
सर्वसम्मति से चुनी गई उत्तराखंड एक्साइज कांस्टेबल एवं हेड कांस्टेबल की कार्यकारिणी

Round The Watch News, Dehradun: उत्तराखंड एक्साइज कांस्टेबल एवं हेड कांस्टेबल एसोसिएशन के 11वें द्विवार्षिक अधिवेशन में नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। सर्वसम्मति से गजेंद्र सिंह चौहान को अध्यक्ष और राकेश नाथ को महामंत्री चुना गया। इस दौरान कर्मचारियों ने लंबित मांगों पर आवाज बुलंद की।

मंगलवार को त्यागी रोड स्थित होटल स्टार वुड में आयोजित अधिवेशन का उद्घाटन अपर आबकारी आयुक्त मुख्यालय बीएस चौहान और उपायुक्त मुख्यालय प्रभाशंकर मिश्रा ने किया। अधिवेशन में कर्मचारियों ने विभागीय रिक्त पदों पर पदोन्नति, वर्दी भत्ता, पौष्टिक आहार भत्ता और वर्दी धुलाई भत्ता पुलिस की भांति देने की मांग उठाई।
इसके अलावा विभागीय ढांचे का पुनर्गठन पिरामिड के आधार पर करने और कर्मचारियों को संशोधित वाहन भत्ता देने की मांग पर भी आवाज बुलंद की गई। उच्चाधिकारियों ने आश्वासन दिया कि एसोसिएशन की मांग पर शीघ्र आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
दूसरे सत्र में प्रदेश अध्यक्ष दीपक भट्ट ने कार्यकारणी को भंग करने के साथ ही नई कार्यकारिणी के गठन की प्रक्रिया शुरू कराई। सभी पदों पर निर्विरोध निर्वाचन किया गया। अध्यक्ष पद पर गजेंद्र सिंह रावत और महामंत्री पद पर राकेश नाथ, जबकि वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर किरण बिष्ट, संप्रेक्षक पद पर विनीत कुमार का चुनाव किया गया।