अमर उजाला के ब्यूरो चीफ खंडूड़ी का निधन, शोक में पत्रकारिता जगत
दिल का दौरा पड़ने के बाद वरिष्ठ पत्रकार राकेश खंडूड़ी को ऋषिकेश एम्स में कराया गया था भर्ती

Rajkumar Dhiman, Dehradun: उत्तराखंड के पत्रकारिता जगत के लिए एक और दुखभरी खबर सामने आई है। अमर उजाला समाचार पत्र के ब्यूरो चीफ राकेश खंडूड़ी का आकस्मिक निधन हो गया। हृदय की बीमारी से जूझते हुए उन्होंने ऋषिकेश एम्स में अंतिम सांस ली। वह करीब 20 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता का हिस्सा थे और उन्होंने लंबे समय तक हिमाचल प्रदेश में भी अपनी सेवाएं दी। वह करीब 51 वर्ष के थे।
वरिष्ठ पत्रकार राकेश खंडूड़ी की कुछ समय पहले ही हार्ट की बाईपास सर्जरी हुई थी, जो सफल रही। हालांकि, बीमारी से उबरने के बाद उन्हें अचानक दिल का दौरा पड़ा। उन्हें ऋषिकेश एम्स में भर्ती कराया गया, लेकिन चिकित्सक उन्हें बचा नहीं सके।
उनके पार्थिव शरीर को डोईवाला स्थित आवास पर लाया गया है। यहीं से उनकी अंतिम यात्रा हरिद्वार पहुंचेगी। हरिद्वार के खड़खड़ी श्मशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। राकेश खंडूड़ी न सिर्फ बेहतर पत्रकार थे, बल्कि एक जिंदादिल इन्सान भी थे।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, महानिदेशक बंशीधर तिवारी समेत उत्तरांचल प्रेस क्लब, पत्रकारों और विभिन्न राजनीतिक, सामाजिक दलों ने राकेश खंडूड़ी के निधन पर शोक व्यक्त किया। राकेश खंडूड़ी का निधन पत्रकारिता जगत के लिए अपूर्णीय क्षति है। पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशान, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत, सूर्यकांत धस्माना समेत कई नेता भी उनकी अंतिम यात्रा में शामिल हुए।
इससे पहले उत्तराखंड के पत्रकारिता जगत को जून 2025 में दैनिक जागरण के ब्यूरो चीफ विकास धूलिया के निधन ने सदमा दिया था। अत्याधिक चुनौतियों के बीच काम करने वाले पत्रकारों के स्वास्थ्य को लेकर भी चिंता एक बार फिर बढ़ गई है।