बिग ब्रेकिंग: कोषाधिकारी गिरफ्तार, 08 हजार की घूस लेते विजलेंस ने पकड़ा
कूड़ा उठान कार्य का 10 लाख रुपए का बिल पास करने के एवज में मांगी गई घूस

Amit Bhatt, Dehradun: उत्तराखंड के कोषागारों में भ्रष्टाचार के किस्से यूं ही चर्चा में नहीं आते हैं। मई 2025 में न्यायाधीशों के निजी सचिवों से 1.2 लाख रुपए की घूस लेते हुए गिरफ्तार किए गए नैनीताल के मुख्य कोषाधिकारी दिनेश राणा के बाद अब एक उप कोषाधिकारी विजिलेंस टीम के हत्थे चढ़ा है।विजिलेंस की टीम ने सतपुली ट्रेजरी कार्यालय के सब ट्रेजरी ऑफिसर (उप कोषाधिकारी) को 08 हजार रुपए की घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया।
एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि नगर पालिका में डोर-टू-डोर कूड़ा उठान के कार्य का 10 लाख रुपए का बिल पास करवाने के लिए वह ट्रेजरी ऑफिस गए थे। वहां पर तैनात सब ट्रेजरी ऑफिसर कौशल कुमार निवासी लक्ष्मीपुरम लोअर तुनवाला ने उनसे बिल पास करने के एवज में 01 प्रतिशत रकम की मांग की।
इसके बाद सौदा 8000 रुपये में तय हो गया। विजिलेंस की टीम ने प्राथमिक जांच में शिकायत को सही पाते हुए गुरुवार को आरोपी कौशल कुमार को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। विजिलेंस की टीम आरोपी के आवास की भी तलाशी ली रही है। ताकि उसके भ्रष्टाचार के अन्य पहलू भी उजागर किए जा सकें।
निदेशक सतर्कता डॉ. वी मुरूगेसन ने कहा कि यदि कोई राज्य के सरकारी विभागों में नियुक्त अधिकारी/कर्मचारी, अपने पदीय कार्य के लिए किसी प्रकार का दबाव बनाकर रिश्वत की मांग करता है तथा उसके द्वारा आय से अधिक अवैध संपत्ति अर्जित की गयी हो, तो इस संबंध में सतर्कता अधिष्ठान के टोल फ्री हैल्पलाइन नंबर-1064 एवं Whatsapp हैल्पलाइन नंबर 9456592300 पर संपर्क कर भ्रष्टाचार के विरुद्ध अभियान में निर्भीक होकर सूचना दें।