देहरादून: नशे की लत ने बनाया चोर, 19 वर्षीय युवकों ने चोरी के लिए कर दी हत्या
दून पुलिस ने सुलझाई ब्लाइंड मर्डर मिस्ट्री, सहस्त्रधारा रोड पर केयर टेकर की हुई थी हत्या

Amit Bhatt, Dehradun: दून पुलिस ने मात्र 24 घंटे में सहस्त्रधारा रोड स्थित एक निर्माणाधीन मकान में हुई केयरटेकर की हत्या की गुत्थी सुलझा ली है। पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
घटना 28 अगस्त 2025 की सुबह की है, जब थाना राजपुर पुलिस को सूचना मिली कि सहस्त्रधारा हेलीपैड के पास एक निर्माणाधीन मकान में केयरटेकर का काम कर रहे जर्रार अहमद (68) संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाए गए। मौके पर पहुंचे पुलिस बल ने देखा कि मृतक के सिर पर गंभीर चोटों के निशान थे और नाक-मुंह से खून बह रहा था।
फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए, और ठेकेदार तोसीफ अहमद की तहरीर पर थाना राजपुर में मुकदमा दर्ज किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून ने घटना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए।
सीसीटीवी से मिला अहम सुराग
थाना राजपुर पुलिस ने अलग-अलग टीमों का गठन कर जांच शुरू की। घटनास्थल और आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने पर पुलिस को दो संदिग्ध युवक पास में घूमते दिखाई दिए। सुरागरसी और मुखबिर तंत्र की मदद से पुलिस ने प्रवीन रावत उर्फ अमन और पवन कुमार—दोनों उम्र 19 वर्ष, को राजपुर क्षेत्र के ऑर्चिड पार्क के पास से गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस पूछताछ में दोनों आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल किया। उन्होंने बताया कि वह नशे के आदी हैं और नशे के लिए पैसे जुटाने के लिए चोरी-चकारी करते हैं। 27 अगस्त की रात करीब 2 बजे, सहस्त्रधारा रोड पर एक निर्माणाधीन मकान में चोरी की नीयत से घुसे। वहां सो रहे केयरटेकर जर्रार अहमद की जेब से मोबाइल और ₹650 निकाल लिए। तभी जर्रार अहमद जाग गए और पवन कुमार को पकड़ लिया। पकड़े जाने पर आरोपियों ने पास में पड़े लोहे के सरिये से हमला कर उनकी हत्या कर दी और वहां से फरार हो गए।
गिरफ्तार आरोपी
1. प्रवीन रावत उर्फ अमन (19), निवासी चालन गांव, सहस्त्रधारा रोड, थाना राजपुर।
2. पवन कुमार (19), निवासी काठबंगला, थाना राजपुर।
बरामदगी
-मृतक का मोबाइल फोन
-हत्या में प्रयुक्त लोहे का सरिया