crime

पीएम मोदी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी पर बवाल, भाजपा प्रवक्ता हनी पाठक पहुंचीं एसएसपी ऑफिस

पीएम को गाली देने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग, कप्तान अजय सिंह को दिया ज्ञापन

Amit Bhatt, Dehradun: बिहार के दरभंगा के अतरबेल में आयोजित कांग्रेस की “वोटर अधिकार यात्रा” के दौरान मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी और अपशब्दों का इस्तेमाल किए जाने को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। इस मामले में भाजपा की प्रदेश प्रवक्ता हनी पाठक और अन्य कार्यकर्ताओं ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) देहरादून को ज्ञापन सौंपकर कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

भाजपा कार्यकर्ताओं का आरोप है कि इस रैली के दौरान मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया गया और उनकी स्वर्गीय माताजी के लिए भी अपशब्द कहे गए। ज्ञापन में कहा गया है कि मंच से सुनियोजित तरीके से यूथ कांग्रेस नेता मोहम्मद नौशाद, कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव की मिलीभगत से गंभीर अपमानजनक टिप्पणियां कराई गईं।

भाजपा कार्यकर्ताओं ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो क्लिप से यह स्पष्ट होता है कि मंच से प्रधानमंत्री को अत्यंत अभद्र गालियां दी जा रही थीं। वीडियो को सौरव राज नामक व्यक्ति ने अपने एक्स (पूर्व ट्विटर) हैंडल से साझा किया है।

भाजपा का कहना है कि यह कृत्य देश के करोड़ों नागरिकों की भावनाओं को आहत करने वाला है। ज्ञापन में मांग की गई है कि…दरभंगा के अतरबेल रैली के आयोजकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए। मंच पर मौजूद सभी नेताओं और अभद्र टिप्पणी करने वाले व्यक्तियों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए। भाजपा कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी है कि यदि मामले में शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई, तो वे राज्यव्यापी आंदोलन करने को बाध्य होंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button