crimeDehradun

वीडियो: देहरादून में किराये के मकान में जिस्मफरोशी के धंधे का भंडाफोड़, दो युवतियों समेत पांच गिरफ्तार

बड़े पैमाने पर नकदी व आपत्तिजनक सामग्री हुई बरामद, एक फरार की तलाश

Round The Watch, Desk: देहरादून पुलिस ने विकासनगर क्षेत्र के हरबर्टपुर में एक किराये के मकान पर चल रहे देह व्यापार के बड़े धंधे का खुलासा किया है। एसएसपी देहरादून को मिली गोपनीय सूचना पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (AHTU) और विकासनगर पुलिस की संयुक्त टीम ने 01 सितंबर 2025 की रात सोनिया बस्ती, वार्ड नंबर-5, बिजलीघर के पास स्थित एक मकान पर औचक छापेमारी की।

छापेमारी के दौरान पुलिस टीम ने मकान के अलग-अलग कमरों में दो पुरुषों और दो महिलाओं को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा। मौके से मकान के केयरटेकर सहित 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने वहां से नकदी, आपत्तिजनक सामग्री और अन्य साक्ष्य भी बरामद किए।

गिरफ्तार आरोपियों में शामिल केयरटेकर जय नारायण शर्मा ने पूछताछ में बताया कि यह मकान राजकुमार नामक व्यक्ति ने किराये पर लिया था, जो बाहरी राज्यों से महिलाओं को बुलाकर उनसे देह व्यापार करवाता था। ग्राहकों से फोन पर संपर्क कर उन्हें यहां बुलाया जाता था और तय रकम लेकर भेजा जाता था।

पुलिस जांच में पता चला कि मुख्य सरगना राजकुमार पूर्व में भी अनैतिक देह व्यापार में जेल जा चुका है। फिलहाल वह फरार है और उसकी तलाश में पुलिस की दबिशें लगातार जारी हैं।

गिरफ्तार आरोपी

1. जय नारायण शर्मा (45) – ग्राम कांडा, उत्तरकाशी

2. हरि किशोर (45) – मंडी चौक, चिरंजीपुर, विकासनगर

3. विक्की (26) – रामबाग, हरबर्टपुर

4. आंचल (23) – मूल निवासी बनारस, वर्तमान पता जगाधरी, हरियाणा

5. सिमरन चौधरी (26) – लोनी मुस्तफाबाद, गाजियाबाद

फरार आरोपी

राजकुमार पुत्र शिव कुमार – निवासी बाल्मीकि कॉलोनी, विकासनगर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button