
Amit Bhatt, Dehradun: राजधानी दून में इंदिरा नगर (वसंत विहार) स्थित गौतम इंटरनेशनल स्कूल में भीषण आग लगने की जानकारी सामने आई है। गंभीर यह कि घटना बुधवार दोपहर में इस समय हुई, जब स्कूल चल रहा था और वहां छात्र-छात्राएं भी मौजूद थे। सूचना पर अग्निशमन दल स्कूल में पहुंच गया है और आग बुझाने के प्रयास किए जा रहे हैं।
गौतम इंटरनेशन स्कूल में अग्निकांड के बीच भारी धुआं निकल रहा है और कुछ भी साफ नजर नहीं आ रहा। स्कूल में बच्चे मौजूद होने के कारण हालात गंभीर नजर आ रहे हैं। फिलहाल, अग्निशमन दल आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहा है। आग के कारणों का अभी स्पष्ट पता नहीं चल पाया है।
पहली प्राथमिकता बच्चों को सुरक्षित बाहर निकालने की है। बताया जा रहा है कि स्कूल में अग्नि सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं थे या उन्हें क्रियाशील नहीं किया जा सका। आग पर काबू पाने के बाद अग्निशमन विभाग इन पहलुओं पर भी जांच करेगा।