Uttarakhand

पटाखा व्यापारियों पर जीएसटी का छापा, 40.68 लाख जमा कराए

काशीपुर में पटाखा कारोबारियों की कर चोरी को लेकर चलाया गया सघन अभियान

Rajkumar Dhiman, Dehradun: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत राज्य कर विभाग ने त्योहारी सीजन में जीएसटी चोरी पर नकेल कसने के लिए बड़ी कार्रवाई की है। संयुक्त आयुक्त श्याम सुंदर तिरूवा के निर्देशन में गठित तीन विशेष टीमों ने रुद्रपुर और गदरपुर के पटाखा व्यापारियों के प्रतिष्ठानों पर गहन छापेमारी की। कार्रवाई में भारी अनियमितताएं सामने आईं और मौके पर ही व्यापारियों से 40 लाख 68 हजार 300 रुपये का राजस्व जमा कराया गया।

तीन टीमों ने एक साथ की कार्रवाई
राज्य कर आयुक्त सोनिका के आदेश और अपर आयुक्त राकेश वर्मा (कुमाऊं जोन रुद्रपुर) के मार्गदर्शन में 13 अक्टूबर को यह कार्रवाई की गई। संयुक्त आयुक्त (विभागीय अनुसंधान/प्रवर्तन) श्याम सुंदर तिरूवा ने टीमों को रुद्रपुर और गदरपुर में संचालित पटाखा व्यापारिक प्रतिष्ठानों की गहन जांच के निर्देश दिए थे।

डिप्टी कमिश्नर (वि.अनु,शा./प्रवर्तन) के नेतृत्व में गठित तीनों टीमों ने रुद्रपुर के तीन पानी और बिंदुखेड़ा क्षेत्र में दो प्रतिष्ठानों की तथा गदरपुर क्षेत्र में एक प्रमुख फर्म की जांच की। जांच के दौरान टीमों ने व्यापारियों के खरीद-बिक्री के रिकॉर्ड, स्टॉक और जीएसटी इनवॉइस की जांच की। जांच में भारी अनियमितताएं और कर चोरी के संकेत पाए गए।
फर्मों के दस्तावेज़ों और वास्तविक स्टॉक में स्पष्ट अंतर मिलने पर विभागीय अधिकारियों ने मौके पर ही टैक्स की वसूली की। परिणामस्वरूप तीनों प्रतिष्ठानों से कुल ₹40.68 लाख का राजस्व तत्काल जमा कराया गया।विभाग ने यह भी स्पष्ट किया है कि संबंधित फर्मों की वित्तीय गतिविधियों की आगे विस्तृत जांच की जाएगी और आवश्यकतानुसार दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

18 अधिकारियों ने संभाला मोर्चा
इस व्यापक अभियान में राज्य कर विभाग के 18 अधिकारी शामिल रहे। इनमें डिप्टी कमिश्नर ज्ञानचंद, रामलाल, राहुल वर्मा, असिस्टेंट कमिश्नर मो. जीशान मलिक, अनिल चौहान, संदीप अरोड़ा, राज्य कर अधिकारी मुकेश पांडे, विश्वजीत सिंह बिष्ट, चन्द्रनाहन सिंह नेगी, मनोज कुमार, मंजीत सिंह राणा, चन्द्रकला, आकांक्षा बोरा, निशा बिष्ट और स्वर्ग लता प्रमुख रूप से शामिल रहे।

विभाग का कड़ा संदेश: “त्योहारों में व्यापार की आड़ में कर चोरी बर्दाश्त नहीं”
संयुक्त आयुक्त श्याम सुंदर तिरूवा ने कहा कि त्योहारी सीजन में व्यापारिक गतिविधियों की आड़ में टैक्स चोरी करने वालों पर विभाग सख्त नजर रखेगा। उन्होंने कहा, “मुख्यमंत्री की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत हर व्यापारी को पारदर्शी और वैधानिक व्यापार करना होगा। कर चोरी करने वालों के खिलाफ आगे भी इसी तरह की कठोर कार्यवाही जारी रहेगी।”

आगे और सघन जांच की तैयारी
विभाग ने यह भी संकेत दिया है कि आने वाले दिनों में काशीपुर, रुद्रपुर, गदरपुर और हल्द्वानी क्षेत्र में त्योहारी कारोबारियों की स्टॉक और जीएसटी रिटर्न की गहन जांच की जाएगी। राज्य कर विभाग ने सभी व्यापारियों को आगाह किया है कि वे समय पर जीएसटी दाखिल करें और सही व्यापारिक विवरण दें, अन्यथा भारी जुर्माने और कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है।

यह कार्रवाई न केवल कर चोरी पर विभाग की सक्रियता और संवेदनशीलता को दर्शाती है, बल्कि प्रदेश सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति को भी सशक्त रूप से लागू करने की दिशा में एक ठोस कदम है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button