उत्तराखंड पुलिस एआई की दक्षता और साइबर सुरक्षा से होगी लैस, सीएम धामी की बड़ी घोषणा
हर साल 100 करोड़ से होंगे आवास निर्माण, भवाली, नैनीताल, बागेश्वर और पौड़ी में एसडीआरएफ की नई बैरकें बनेंगी

Rajkumar Dhiman, Dehradun: राज्य स्थापना के रजत जयंती वर्ष पर उत्तराखंड पुलिस को बड़ा तोहफा मिला है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को पुलिस स्मृति दिवस परेड में घोषणा की कि राज्य पुलिस के सभी कर्मियों को विशेष रजत जयंती पदक प्रदान किए जाएंगे। इस अवसर पर सीएम धामी ने पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों के शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी और शहीद पुलिसकर्मियों के परिजनों को सम्मानित किया।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड पुलिस ने सदैव अदम्य साहस, अनुशासन और कर्तव्यनिष्ठा का परिचय दिया है। राज्य सरकार पुलिस बल के आधुनिकीकरण, कल्याण और क्षमता वृद्धि के लिए लगातार प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि अगले तीन वर्षों तक पुलिस कर्मियों के आवास निर्माण के लिए हर साल 100 करोड़ रुपये की राशि दी जाएगी। वर्तमान में 688 आवासीय भवनों का निर्माण कार्य जारी है, जबकि 120 नए आवास शीघ्र शुरू किए जाएंगे।
कल्याण निधि बढ़ी, नई बैरकें बनेंगी
सीएम धामी ने कहा कि पुलिस कर्मियों की भलाई के लिए पुलिस कल्याण निधि को 2.5 करोड़ से बढ़ाकर 4.5 करोड़ रुपये कर दिया गया है। साथ ही भवाली, नैनीताल, ढालमल्ला, काण्डा, बागेश्वर, नैनीडांडा, धुमाकोट, पौड़ी, घनसाली, टिहरी और सतपुली में एसडीआरएफ की पांच नई बैरकें बनाई जाएंगी।
उन्होंने कहा कि पिछले तीन वर्षों में पुलिस भवनों के निर्माण पर 500 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं—यह राशि पूर्व वर्षों की तुलना में कई गुना अधिक है। राज्य में स्मार्ट पुलिसिंग की दिशा में बैरकों, मैस और कार्यालयों के आधुनिकीकरण पर विशेष बल दिया जा रहा है।
नए कानूनों और साइबर सुरक्षा पर फोकस
मुख्यमंत्री ने कहा कि नए आपराधिक कानूनों के क्रियान्वयन के लिए 5 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं। पुलिस कर्मियों को अब कैशलेस चिकित्सा सुविधा भी उपलब्ध है। 356 पुलिसकर्मी पदोन्नत किए जा चुके हैं, जबकि 115 पदों पर पदोन्नति की प्रक्रिया जारी है। इसके अलावा 215 कर्मियों को उत्कृष्ट सेवा पदक और सम्मान चिन्हों से नवाजा गया है।
पीटीसी नरेंद्रनगर को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के रूप में विकसित किया जा रहा है, जहाँ एआई और साइबर सुरक्षा प्रशिक्षण पर विशेष जोर दिया जाएगा। सभी वेतन, भत्ता, चिकित्सा प्रतिपूर्ति और अवकाश से जुड़ी प्रक्रियाएं अब पूरी तरह ऑनलाइन हो चुकी हैं।
नए पद, नई भर्ती और आपदा तैयारियां होंगी तेज
राज्य सरकार ने एसडीआरएफ की एक नई कंपनी की स्वीकृति दी है, जिसमें 162 नए पदों का सृजन किया गया है।
साथ ही 222 उपनिरीक्षक पदों और 2000 सिपाही पदों पर भर्ती प्रक्रिया जारी है। मृतक पुलिस कर्मियों के परिवारों को सहारा देने के लिए 136 आश्रित परिवारों को विभिन्न पदों पर नियुक्ति दी गई है।
खेल और मानसिक स्वास्थ्य पर जोर
सीएम धामी ने कहा कि खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए पुलिस विभाग में खिलाड़ियों के लिए विशेष भर्ती कोटा रखा गया है। पुलिस कर्मियों के मानसिक स्वास्थ्य और तनाव प्रबंधन के लिए भी समय-समय पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
कांवड़ और चारधाम यात्रा में उत्कृष्ट प्रबंधन
मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड पुलिस के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इस वर्ष पुलिस ने कांवड़ यात्रा में 4 करोड़ श्रद्धालुओं और चारधाम यात्रा में 50 लाख तीर्थयात्रियों को सुरक्षित दर्शन कराए। राष्ट्रीय खेलों और वीआईपी कार्यक्रमों में भी पुलिस ने सुरक्षा की मजबूत व्यवस्था सुनिश्चित की।
साइबर और नशा विरोधी मोर्चे पर बड़ी कार्रवाई
मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य में त्रिस्तरीय एंटी नारकोटिक फोर्स का गठन किया गया है, जिसने अब तक 6199 नशा तस्करों पर कार्रवाई की और 275 करोड़ रुपये से अधिक के मादक पदार्थ बरामद किए हैं। वहीं, साइबर अपराधों के खिलाफ कार्रवाई में पुलिस ने 63 करोड़ रुपये से अधिक की राशि पीड़ितों को लौटाई, जिससे जनता का विश्वास और मजबूत हुआ है।
कार्यक्रम में रहे वरिष्ठ अधिकारी
कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, विधायक खजान दास, बृजभूषण गैरोला, सविता कपूर, मुख्य सचिव आनंद वर्द्धन, डीजीपी दीपम सेठ, पूर्व मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, पूर्व डीजीपी अनिल रतूड़ी सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
फोकस पॉइंट्स:
सभी पुलिस कर्मियों को रजत जयंती पदक
हर साल 100 करोड़ से आवास निर्माण
पुलिस कल्याण निधि 4.5 करोड़ रुपये
एसडीआरएफ के लिए नई बैरकें
स्मार्ट पुलिसिंग, एआई प्रशिक्षण और साइबर सुरक्षा पर फोकस
नई भर्ती, पदोन्नति और आश्रित परिवारों की मदद
नशा और साइबर अपराध पर सख्त कार्रवाई



