crimeDehradun

प्रेमनगर में हिस्ट्रीशीटर की हत्या, घंटों औंधे मुंह सड़क पर पड़ा रहा शव

आपसी रंजिश के चलते दो पक्षों में हुई मारपीट, रहस्यमई मौत से क्षेत्र में सनसनी

Amit Bhatt, Dehradun: राजधानी देहरादून के प्रेमनगर इलाके में सोमवार शाम को दहशत फैल गई, जब मोहनपुर पावर हाउस के पास सड़क पर एक युवक मृत अवस्था में पड़ा मिला। चेहरे के बल गिरे इस युवक की नाक से खून बह रहा था, यह नज़ारा देखकर राहगीरों के पैरों तले जमीन खिसक गई। हालांकि, काफी देर तक शव ऐसे ही औंधे मुंह सड़क पर पड़ा रहा। लोग आसपास से गुजरते हुए यह देखकर भाग गए। फिर किसी ने पुलिस को सूचना दी।

सूचना मिलते ही थाना प्रेमनगर की पुलिस टीम मौके पर पहुंची। मृतक की पहचान अरुण कुमार उर्फ डी.के. (पुत्र तिलकराज, निवासी पहाड़गंज दिल्ली, हाल निवासी स्मिथनगर, प्रेमनगर) के रूप में हुई। पुलिस ने तुरंत 108 एंबुलेंस बुलाकर उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मौके पर पहुंची फील्ड यूनिट ने हर कोण से फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी की, जबकि स्थानीय लोगों से पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा हुआ — मृतक का कुछ ही देर पहले एक व्यक्ति से भयंकर झगड़ा हुआ था। आपसी मारपीट के दौरान वह अचानक बेहोश होकर गिर पड़ा और वहीं उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि मृतक अरुण कुमार पर पहले भी जानलेवा हमले का मामला (धारा 307 IPC) दर्ज था। वर्ष 2022 में हुई इस घटना में वह दो महीने पहले ही जमानत पर जेल से बाहर आया था।

इस सनसनीखेज प्रकरण में पुलिस ने एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया है। पूछताछ में उसने बताया कि मृतक से उसकी पुरानी रंजिश थी। सोमवार को नाई की दुकान के पास दोनों आमने-सामने आए और बातों-बातों में विवाद फिर भड़क गया। झगड़े में संदिग्ध को भी ब्लेड से कई जगह चोटें आईं, और उसके कपड़ों पर खून के धब्बे पाए गए हैं।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कोरोनेशन अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अधिकारियों के अनुसार, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा कि मौत झगड़े की मारपीट से हुई या किसी और कारण से।

थानाध्यक्ष प्रेमनगर ने बताया कि घटना की हर बारीकी की जांच की जा रही है और प्रारंभिक साक्ष्य इस ओर इशारा करते हैं कि यह मामला आपसी रंजिश में हुई हिंसक झड़प का है। मौत का असल कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button