crimeDehradun

पति की हैवानियत, गुप्तांग पर बोतल से वार, महिला आयोग ने सख्त कार्रवाई के दिए निर्देश

शराब के नशे में पति पार करता है हैवानियत की हदें

Amit Bhatt, Dehradun: देहरादून में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। एक महिला ने अपने ही पति पर लंबे समय से शारीरिक, मानसिक और यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं। यह मामला सामने आते ही उत्तराखंड राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने तुरंत संज्ञान लेते हुए एसपी सिटी देहरादून को कठोर कार्रवाई के आदेश जारी किए हैं।

कुसुम कंडवाल, अध्यक्ष (उत्तराखंड राज्य महिला आयोग)

पीड़िता की ओर से कोतवाली देहरादून में दिए गए प्रार्थना पत्र के अनुसार, उसका पति पुष्पांज रोहिला शराब के नशे में अक्सर गाली-गलौज, मारपीट और अपमानजनक व्यवहार करता है। हाल में हुई घटना ने तो मानवता को शर्मसार कर दिया। आरोपी ने पीड़िता के गुप्तांग पर बोतल से वार किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई।

इतना ही नहीं, आरोपी ने पीड़िता के शैक्षणिक दस्तावेज नष्ट कर दिए और जान से मारने की धमकी भी दी। इस निर्मम कृत्य की जानकारी मिलते ही महिला आयोग ने इसे ‘अत्यंत संवेदनशील और भयावह’ मामला बताते हुए पुलिस को सख्त निर्देश दिए हैं।

महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल के निर्देश के अनुसार आरोपी के खिलाफ कानून की सबसे कठोर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाए और पीड़िता को तुरंत सुरक्षा व चिकित्सा सहायता मिले।

अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने कहा कि महिलाओं के खिलाफ इस प्रकार की क्रूरता “पूर्णतः अस्वीकार्य” है और आयोग शून्य सहिष्णुता (Zero Tolerance) की नीति पर कार्य कर रहा है। न्याय में देरी को अन्याय माना जाएगा। यह मामला आयोग द्वारा लगातार मॉनिटर किया जाएगा।

एसपी सिटी देहरादून ने बताया कि आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है और की गई कार्रवाई की सूचना शीघ्र आयोग को सौंपी जाएगी। घरेलू हिंसा के इस तरह के क्रूरतम प्रकरण ने एक बार फिर महिला हितों की चुनौती बढ़ा दी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button