वीडियो: शिक्षा निदेशक ने महिला पत्रकार से की अभद्रता, मोबाइल छीनकर की धक्का-मुक्की
देहरादून की इस घटना से सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस

Rajkumar Dhiman, Dehradun: उत्तराखंड शिक्षा विभाग एक बार फिर विवादों में है। विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी द्वारा महिला पत्रकार से अभद्र व्यवहार किए जाने का वीडियो वायरल होने के बाद मामला तूल पकड़ गया है। सोशल मीडिया पर निदेशक प्रारंभिक शिक्षा अजय कुमार नौडियाल के खिलाफ तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।
दरअसल लंबे समय से डीएलएड प्रशिक्षित नियुक्ति को लेकर प्राथमिक शिक्षा निदेशालय में प्रदर्शन कर रहे थे। जिसकी कवरेज के लिए पहुंचे पत्रकारों संग प्राथमिक शिक्षा निदेशक अजय नौडियाल ने ‘उत्तराखंड ब्रॉडकास्ट’ की महिला संपादक एवं पत्रकार सीमा रावत पर हाथ उठा दिया।
वायरल वीडियो में नौडियाल महिला पत्रकार से फोन छीनने और धक्का-मुक्की करने का प्रयास कर रहे हैं। वीडियो सामने आने के बाद पत्रकार संगठनों और आम लोगों ने नाराजगी जताते हुए अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
एक वायरल पोस्ट में लिखा गया — “सरकारी तनख्वाह खा-खा कर सांड बन चुके तुम जैसे लोग अब पत्रकारों पर हाथ उठाओगे, वो भी महिला पत्रकार पर?” इस टिप्पणी को हजारों लोगों ने साझा करते हुए विरोध दर्ज किया है।
मामले को लेकर अब शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत से भी हस्तक्षेप की मांग उठ रही है। पत्रकार संगठनों ने चेतावनी दी है कि यदि आरोपी अधिकारी पर तुरंत कार्रवाई नहीं हुई तो सरकार के खिलाफ राज्यव्यापी आंदोलन किया जाएगा।
उधर, शिक्षा विभाग की ओर से इस पूरे प्रकरण पर अब तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। वहीं, मुख्यमंत्री कार्यालय को भी मामले की जानकारी भेजी गई है।
पत्रकार संगठनों ने कहा है कि महिला पत्रकारों के साथ किसी भी प्रकार की अभद्रता अस्वीकार्य है और लोकतंत्र में मीडिया की स्वतंत्रता पर हमला बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।



