crimeUttarakhand

Video: धर्मनगरी हरिद्वार में दिल्ली-हरियाणा के पर्यटकों का उत्पात, बीच हाइवे में लात घूंसे

देवभूमि में बाहर से आ रहे पर्यटकों के उत्पात से शांत वातावरण बिगड़ा, महिलाएं भी कम नहीं

 

Amit Bhatt, Dehradun: उत्तराखंड की शांत व पवित्र भूमि पर एक बार फिर बाहरी पर्यटकों के हुड़दंग का दृश्य सामने आया है। रविवार देर रात हरिद्वार हाईवे पर ऊंचे पुल के समीप राइस मिल तिराहे पर दिल्ली और हरियाणा से आए युवकों की एक तेल टैंकर चालक से सड़क विवाद को लेकर तीखी झड़प हो गई। देखते ही देखते मामला हाथापाई तक पहुंच गया, जिससे स्थानीय लोगों और राहगीरों में दहशत फैल गई।

प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा घटना का वीडियो बनाकर तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। हरकत में आई पुलिस ने हरिलोक तिराहे पर घेराबंदी कर आरोपितों को मौके पर ही दबोच लिया और कोतवाली ले जाया गया।

कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने जानकारी दी कि कार चालक का मोटर व्हीकल एक्ट में चालान किया गया है। साथ ही सार्वजनिक स्थान पर उत्पात मचाने और झगड़ा करने के आरोप में सभी युवकों पर 81 पुलिस अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। पुलिस ने चेतावनी दी है कि भविष्य में ऐसी किसी भी घटना की पुनरावृत्ति पर सीधे जेल भेजा जाएगा।

पकड़े गए युवकों की पहचान निम्न रूप में हुई है:

कुनाल, निवासी जन्नत विहार, झोड़ोदा रोड, नजफगढ़, दिल्ली

केशव, निवासी सैनिक एन्क्लेव पार्ट-1, नई दिल्ली

पुनीत, निवासी कुलासी, झज्जर, हरियाणा

साहिल, निवासी गोइला विहार, नई दिल्ली

हर्ष, निवासी जन्नत विहार कॉलोनी, नजफगढ़, दिल्ली

स्थानीय लोगों ने ऐसे मामलों पर चिंता जताई है और प्रशासन से मांग की है कि राज्य की सांस्कृतिक गरिमा बनाए रखने हेतु सख्त कदम उठाए जाएं। देवभूमि की शांत फिजाओं में बार-बार हो रहे ऐसे घटनाक्रम उत्तराखंड की छवि को धूमिल कर रहे हैं।

प्रशासन सतर्क, मगर जरूरत और सख्ती की

हाल की घटनाएं दर्शाती हैं कि बाहरी राज्यों से आने वाले कुछ पर्यटक देवभूमि की मर्यादा और स्थानीय नियमों की अनदेखी कर रहे हैं। प्रशासन द्वारा समय रहते कार्रवाई करना सराहनीय है, किंतु ऐसी घटनाओं पर पूरी तरह अंकुश लगाने के लिए निगरानी, कठोर नियम और संवेदनशील स्थानों पर पुलिस की नियमित गश्त आवश्यक है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button