Dehradundm dehradun

दूसरों की आरसी कटवाने वाले बैंक की डीएम ने काट दी 17 लाख की आरसी

विधवा महिला को पति के बीमा की राशि के लिए दर-दर भटकने के लिए विवश करने पर की कार्रवाई

Amit Bhatt, Dehradun: अब तक आपने यही सुना होगा कि बैंक ने लोन की किश्त न चुकाने पर किसी ग्राहक की संपत्ति को नीलाम करने के लिए आरसी काट दी है। लेकिन, आपने शायद यह नहीं सुना होगा कि खुद बैंक की आरसी काट दी गई है। देहरादून में जिलाधिकारी सविन बंसल ने एक विधवा महिला को पति की बीमा राशि के भुगतान के लिए दर-दर भटकने को विवश करने वाले बैंक की ही आरसी काट दी है। यह बैंक क्रास रोड स्थित डीसीबी है। जिलाधिकारी की इस कार्रवाई से बैंक प्रबंधन में हड़कंप की स्थिति है। अब बैंक की संपत्ति को नीलाम कर बकाया राशि की वसूली की नौबत भी आ सकती है।

सविन बंसल, जिलाधिकारी, देहरादून।

चंद्रबनी निवासी शिवानी गुप्ता ने जिलाधिकारी सविन बंसल की जनसुनवाई के फरियाद दर्ज कराई थी। उन्होंने कहा था कि उनके पति रोहित गुप्ता की मृत्यु वर्ष 2024 में हो चुकी है। पति ने भवन निर्माण के लिए डीसीबी से 15.5 लाख रुपए का ऋण लिया था। हालांकि, आइसीआइसीआइ लोंबार्ड से इस ऋण का बीमा करवाया गया था।

तय शर्तों के मुताबिक रोहित की मृत्यु के बाद ऋण का भुगतान बंद कर दिए जाने के साथ ही आश्रित को बीमा राशि का भुगतान किया जाना था।इसके बाद भी बैंक ने बीमा राशि का भुगतान नहीं किया और बकाया ऋण की किश्त अदा करने का दबाव बनाए जाने लगा।

पूर्व में की गई जनसुनवाई में जिलाधिकारी सविन बंसल ने बैंक को बीमा राशि का भुगतान करने को कहा था। वर्तमान में इस राशि की गणना 17 लाख 05 हजार रुपए की गई। पीड़ित महिला शिवानी ने जब जिलाधिकारी को अवगत कराया कि बैंक आदेश का पालन नहीं कर रहा है तो जिलाधिकारी डीसीबी की आरसी काटते हुए उसे बैंक पर चस्पा करा दिया है। साथ ही चेताया है कि यदि बकाया राशि का भुगतान 16 जून तक नहीं किया गया तो प्रशासन अपने हिसाब से वसूली की प्रक्रिया शुरू कर देगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button