
Amit Bhatt, Dehradun: पुलिस अफसर से ब्लैकमेलिंग से जुड़ा एक ऑडियो सामने आया है। जिसमें ब्लैकमेलिंग करने वाली महिला किसी व्यक्ति से कॉल पर बात कर रही है और 06 लाख रुपये की मांग कर रही है। महिला कह रही है कि उसे 06 लाख रुपये ही चाहिए और हर 05 साल में इतनी ही रकम चाहिए। इस ऑडियो को सीओ नीरज सेमवाल और उनकी पत्नी निहारिका सेमवाल से की गई ब्लैकमेलिंग से जोड़कर देखा जा रहा है। पूर्व के घटनाक्रम और आरोपी महिला पर दर्ज मुकदमे के अनुसार यह रकम दी जा चुकी थी और महिला ने 01 लाख रुपये और मांगे थे।
अप्रैल से मई 2025 के बीच सार्वजानिक हुए इस मामले में महिला को गिरफ्तार किया गया था। (अभी जमानत पर बाहर) आरोपी महिला पुलिस विभाग में ही कर्मचारी है और उसने भी पुलिस अफसर पर शारीरिक शोषण का आरोप लगाया था। इन आरोपों की पुष्टि नहीं हुई है और महिला ने सीओ नीरज सेमवाल की शादी हो जाने के बाद धमकी दी थी कि यदि पैसे नहीं दिए गए तो वह निहारिका को सब बता देगी। नीरज और निहारिका के विवाह के बाद न सिर्फ आरोपतेज हो गए, बल्कि ब्लैकमेलिंग को भी अंजाम दिया गया।
तब सीओ की पत्नी ने ही आगे आकर महिला के विरुद्ध ब्लैकमेलिंग की शिकायत दर्ज कराई थी। अब महिला की ऑडियो क्लिप सामने आई है। जिसने सीओ दंपती के आरोपों को पुष्ट किया है। हालांकि, पुलिस जांच में अभी ऑडियो की सत्यता की पुष्टि की जानी शेष है। फिर भी यही माना जा रहा है कि ऑडियो ब्लैकमेलिंग से ही संबंधित है। फिर भी www.roundthewatch.com न्यूज पोर्टल ऑडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। चूंकि, प्रकरण बेहद गंभीर है, लिहाजा इसे जांच एजेंसियों के संज्ञान के लिए प्रसारित किया जा रहा है। ताकि, इसे गंभीरता से लिया जा सके।
महिला ने राष्ट्रपति को चिट्ठी भेजकर अपने और बच्चे के लिए मांगी इच्छा मृत्यु
ब्लैकमेलिंग की आरोपी महिला ने राष्ट्रपति को चिट्ठी भेजकर अपने और अपने बेटे के लिए इच्छा मृत्यु की मांग की है। महिला ने कहा है कि उसे पुलिस अफसर के दबाव में झूठे केस में जेल भेजा गया और अब बाहर आने के बाद प्रताड़ित भी किया जा रहा है। उसने जो आरोप लगाए हैं, उस पर कोई कुछ नहीं कर रहा। या तो न्याय दिया जाए या इच्छा मृत्यु दी जाए।