वीडियो: नशे में धुत्त सीएमओ ने स्कॉर्पियो से बाइक सवारों को रौंदा, मुकदमा दर्ज और निलंबित किए गए
एक बाइक सवार की हालत गंभीर, चमोली में प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी पद पर तैनात हैं शाह हुसैन

Amit Bhatt, Dehradun: रुद्रप्रयाग में ऋषिकेश-बदरीनाथ राजमार्ग पर एक चिकित्सा अधिकारी ने बाइक सवार दो व्यक्तियों को बुरी तरह टक्कर मार दी। हादसे में घायल एक युवक की हालत गंभीर है, जबकि दूसरे को भी काफी चोट आई है। कार सवार नशे में धुत्त थे और वह चमोली में प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी ( ऑफिशिएटिंग सीएमओ) पद पर तैनात हैं। पुलिस ने कार चालक की पहचान शाह हुसैन निवासी प्रेमनगर (देहरादून) के रूप में करते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया है। हादसे के बाद चिकित्सा अधिकारी का एक वीडियो भी सामने आया है। जसमें लोग उनसे हादसे के बारे में सवाल कर रहे हैं और वह लड़खड़ाती जुबान में जवाब दे रहे हैं। पुलिस की ब्रेथ एनालाइजर जांच में भी नशे की पुष्टि की गई है। वहीं, स्वास्थ्य विभाग ने तत्काल प्रभाव से प्रभारी सीएमओ शाह हुसैन को निलंबित कर दिया है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना शनिवार को ऋषिकेश-बदरीनाथ राजमार्ग पर तिलणी क्षेत्र में होटल मोनाल के पास हुई। घटनाक्रम के अनुसार चमोली के प्रभारी सीएमओ शाह हुसैन स्कॉर्पियो कार (UK07HB8986) में पत्नी और बेटी के साथ सवार थे। उसी दौरान तिलणी के पास उनकी स्कॉर्पियो ने एक बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें बाइक सवार गौरव कुमार (26 वर्ष) निवासी कलना रुद्रप्रयाग और संयम चौधरी निवासी ग्राम लदोली रुद्रप्रयाग घायल हो गए। गौरव कुमार की गंभीर हालत को देखते हुए मेडिकल कालेज श्रीनगर रेफर किया गया।
बताया जा रहा है कि कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि वह कई मीटर तक बाइक को घसीटते हुए ले गई। घटना से गुस्साए लोगों ने कार में तोड़फोड़ की और कार सवार मुख्य चिकित्सा अधिकारी की पिटाई भी कर दी। आरोपी कार सवार शाह हुसैन को भी अस्पताल ले जाया गया। आरोपी सीएमओ का जो वीडियो सामने आया, वह अस्पताल का ही है। जिसमें दिख रहा है कि चिकित्सा अधिकारी ढंग से बोलने की स्थिति में नहीं पाए गए। फिलहाल, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।