रेड अलर्ट के चलते 13 को भी सभी स्कूलों में छुट्टी घोषित
जिलाधिकारी कार्यालय ने देर रात किए आदेश जारी

Amit Bhatt, Dehradun: भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून और राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMA) द्वारा 13 अगस्त 2025 के लिए भारी से अत्यंत भारी वर्षा का रेड अलर्ट जारी किया गया है। अद्यतन नॉउकास्ट के अनुसार, जनपद में कहीं-कहीं गर्जन, आकाशीय बिजली और वर्षा के अति तीव्र दौर की संभावना है। बारिश के अलर्ट के चलते मंगलवार 12 अगस्त को भी छुट्टी घोषित कर दी गई थी।
जिलाधिकारी देहरादून सविन बंसल ने बताया कि वर्तमान में मध्यम से भारी बारिश के कारण संवेदनशील इलाकों में भूस्खलन और अचानक बाढ़ (फ्लैश फ्लड) का खतरा बढ़ गया है। आपदा न्यूनीकरण के मद्देनज़र जनपद के कक्षा 1 से 12 तक संचालित सभी शासकीय, अशासकीय और निजी विद्यालयों के साथ-साथ आंगनबाड़ी केंद्रों में 13 अगस्त को एक दिन का अवकाश घोषित किया गया है।
मुख्य शिक्षा अधिकारी और जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिए गए हैं कि सभी संस्थानों में आदेश का पालन सुनिश्चित किया जाए, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके।