countrycrime

दून में दो बांग्लादेशी युवतियां गिरफ्तार, आईएसबीटी क्षेत्र में पहचान छुपाकर कैसे बसी ?

दून पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, पश्चिम बंगाल से बॉर्डर पारकर देहरादून पहुंची युवतियां

Amit Bhatt, Dehradun: दून पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पटेलनगर क्षेत्र से अवैध रूप से रह रही दो बांग्लादेशी युवतियों नागरिकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस, एलआईयू और एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा चलाए गए सघन चैकिंग एवं सत्यापन अभियान के दौरान दोनों महिलाएं पकड़ में आईं।

पुलिस के अनुसार पूजा विहार, चंद्रबनी क्षेत्र से पकड़ी गई इन दोनों महिलाओं से गहन पूछताछ की गई। जांच में यह बात सामने आई कि वे बांग्लादेश की नागरिक हैं और पश्चिम बंगाल बॉर्डर से अवैध रूप से भारतीय सीमा में दाखिल हुई थीं। उनके पास से बांग्लादेशी परिचय पत्र और परिवार रजिस्टर का विवरण भी बरामद किया गया है। दोनों के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही करते हुए उन्हें नियमानुसार बांग्लादेश डिपोर्ट किया जाएगा।

अजय सिंह, एसएसपी (देहरादून)

एसएसपी देहरादून ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने क्षेत्रों में अवैध घुसपैठियों, फर्जी बाबाओं और धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ कर लोगों को ठगने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर सख्त कार्रवाई करें। इसी क्रम में पटेलनगर पुलिस, एलआईयू और एसओजी की संयुक्त टीम ने यह कार्रवाई की।

पुलिस ने बताया कि ऑपरेशन कालनेमि के तहत पहले भी देहरादून में अवैध रूप से रह रहे 5 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार कर डिपोर्ट किया जा चुका है, जबकि 7 नागरिकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेजा गया है।

गिरफ्तार महिलाओं का विवरण

1. यासमीन, पुत्री मोहम्मद तोहिद मियां, निवासी शहीद मियां कॉलोनी, ग्राम/गली तेर रतन, पोस्ट सिलहट सदर, सिलहट नगर निगम, सिलहट, बांग्लादेश।

2. राशिदा बेगम, पुत्री मोहम्मद उल्ला, निवासी ग्राम रामों, थाना व जिला चटग्राम, बांग्लादेश।

पुलिस का कहना है कि इस तरह के सत्यापन अभियान आगे भी जारी रहेंगे और अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button