crimeDehradun

दून में पटाखा व्यापारियों पर ताबड़तोड़ छापेमारी, जमकर भरा माल और स्टॉक दिखाया कम

मौके पर जमा कराए गए 28 लाख रुपए और 35 लाख का माल जब्त

Rajkumar Dhiman, Dehradun: दीपावली के त्योहार से पहले राजधानी दून में पटाखा कारोबारियों पर राज्य कर विभाग की नजरें पैनी हो गई हैं। बुधवार को विभाग की विशेष अनुसंधान शाखा (एसएआईबी) की टीमों ने शहर के कई पटाखा विक्रेताओं के ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी कर बड़ी कर चोरी का पर्दाफाश किया। जांच में यह खुलासा हुआ कि व्यापारियों ने भारी मात्रा में माल भरा था, लेकिन रिकार्ड में उसका बहुत कम हिस्सा दिखाया जा रहा था।

अभियान आयुक्त राज्य कर सोनिका के निर्देश पर चलाया गया। अपर आयुक्त पान सिंह डुंगरियाल और संयुक्त आयुक्त अजय सिंह के नेतृत्व में गठित एसएआईबी की टीमों ने एक साथ पांच पटाखा विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों पर दबिश दी। टीमों को मौके पर ही कई अनियमितताएं मिलीं। पटाखों से भरे पड़े गोदामों में स्टॉक रजिस्टर से मेल नहीं खा रहे थे, बिल अधूरे थे और खरीदी-बिक्री के कई रिकार्ड गायब मिले।

प्रारंभिक जांच में लगभग 63 लाख रुपये की कर चोरी सामने आई है। कार्रवाई के दौरान राज्य कर विभाग ने व्यापारियों से मौके पर ही 28 लाख रुपये का कर जमा कराया, जबकि 35 लाख रुपये मूल्य के पटाखों का स्टॉक जब्त कर लिया गया है। अधिकारियों ने कहा कि जब्त माल की कर देनदारी का परीक्षण किया जा रहा है और टैक्स मूल्यांकन के बाद आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।

विभाग ने छापेमारी के दौरान कारोबारियों के वित्तीय दस्तावेज, बिल बुक, जीएसटी रजिस्टर और कंप्यूटर रिकॉर्ड भी कब्जे में लिए हैं। इन दस्तावेजों की गहन जांच अब की जाएगी ताकि कर चोरी की पूरी श्रृंखला का पता लगाया जा सके।

छापेमारी दल में उपायुक्त एसएआईबी/प्र. सुरेश कुमार, सहायक आयुक्त टीआर चन्याल, अमित कुमार और धर्मवीर सैनी सहित कई अधिकारी शामिल रहे। टीम ने बताया कि दीपावली से पहले कर चोरी और अवैध स्टॉकिंग के मामलों पर सख्त निगरानी रखी जाएगी।

राज्य कर विभाग के सूत्रों के अनुसार, पिछले कुछ वर्षों में पटाखा कारोबार में कर चोरी के मामले तेजी से बढ़े हैं। दीपावली सीजन में भारी मुनाफा कमाने के चक्कर में व्यापारी स्टॉक छिपाने, नकली बिलिंग या बिना जीएसटी इनवॉइस के खरीद-बिक्री जैसी गतिविधियों में लिप्त पाए गए हैं।

अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि यह केवल शुरुआती कार्रवाई है। आगामी दिनों में दून, हरिद्वार, रुड़की और हल्द्वानी जैसे प्रमुख व्यापारिक शहरों में भी इसी तरह की छापेमारी अभियान चलाए जाएंगे। विभाग ने चेतावनी दी है कि कोई भी व्यापारी कर चोरी में लिप्त पाया गया तो जीएसटी अधिनियम के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी, जिसमें भारी जुर्माना और लाइसेंस निलंबन भी शामिल है।

इस कार्रवाई के बाद देहरादून के पटाखा बाजार में हड़कंप मच गया है। कई व्यापारी अपने स्टॉक और रिकार्ड व्यवस्थित करने में जुट गए हैं। वहीं, विभाग का कहना है कि यह अभियान तभी रुकेगा जब पटाखा व्यापार पूरी तरह पारदर्शी और कर-अनुरूप हो जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button