तहरीर देकर चुप न बैठें कार्मिक, दोषियों को सलाखों तक पहुंचाएं: डीएम
Round The Watch: जिलाधिकारी सोनिका जमीन फर्जीवाड़े के मामलों में सख्ती बरत रही हैं। उन्होंने कार्मिकों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि जिन प्रकरण में मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दी जा रही है, उनमें चुप न बैठा जाए।
ऋषिकेश तहसील के हरिपुर कलां गांव की दाखिल खारिज की एक पत्रावली राजस्व अभिलेखागार से गायब कर दिए जाने के मामले में जिलाधिकारी ने यह हिदायत जारी की। क्योंकि, सूचना आयोग में प्रकरण के पहुंचने के बाद वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी देवेंद्र सुंदरियाल ने शहर कोतवाली में तहरीर दी है। साथ ही आयोग को आश्वस्त किया कि दो-तीन दिन के भीतर मुकदमा पंजीकृत कर दिया जाएगा। जिलाधिकारी सोनिका ने कहा कि सिर्फ तहरीर देकर ही पल्ला न झाड़ा जाए, बल्कि पुलिस से निरंतर संपर्क कर मुकदमा पंजीकृत किया जाए। संबंधित कार्मिक की जिम्मेदारी यही नहीं है कि औपचारिकता के तहत तहरीर दे दी गई है, बल्कि जिस उद्देश्य से तहरीर दी गई है, उसकी पूर्ति भी कराई जाए। जब प्रकरण में विधिवत जांच होगी, तभी पत्रावली गुम करने वाले पकड़े जाएंगे।