कर चोरी का देखा ख्वाब, 2.70 लाख के माल के चुकाने पड़ गए 4.06 लाख
स्टेट जीएसटी के मोबाइल दस्ते ने निजी बस में कर चोरी कर लाया जा रहा था 2.70 लाख का माल पकड़ा
यदि आप भी व्यापारी हैं तो इस घटना से सीख लेने की जरूरत है। नियमानुसार टैक्स भरिए, प्रदेश और देश की तरक्की में योगदान कीजिए और चैन की नींद सोइए। क्योंकि त्योहारी सीजन के करीब आते ही राज्य कर विभाग (स्टेट जीएसटी) की टीम भी अलर्ट मोड में आ गई है। दरअसल, त्योहारी सीजन में कर चोरी कर माल के परिवहन की आशंका बढ़ जाती है। खासकर बसों तक में माल भरकर परिवहन किया जाता है। आशारोड़ी की सचल दल इकाई (मोबाइल दस्ता) ने ऐसा ही एक मामला पकड़ा। जिसमें निजी बस में बिना वैध प्रपत्रों के 2.70 रुपये की लागत का माल लाया जा रहा था।
आयुक्त राज्य कर डा अहमद इकबाल ने दशहरा, दीपावली, छठ पूजा जैसे पर्वों के मद्देनजर बसों में कर चोरी कर माल के परिवहन पर विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं। इसी के अनुपालन में अपर आयुक्त पान सिंह डुंगरियाल, संयुक्त आयुक्त एसएस तिरूवा, उपायुक्त सुरेश कुमार की ओर से अधीनस्थों को जारी किए गए निर्देश पर आशारोड़ी पर बसों की जांच की गई। इस दौरान सहायक आयुक्त अवनीश पांडे के नेतृत्व में की गई जांच में एक निजी बस (UK07PA006) में माल की आवक पाई गई। जांच-पड़ताल करने में माल के परिवहन के कोई वैध प्रपत्र नहीं पाए गए। माल की गणना किए जाने पर लागत 2.70 लाख रुपये से अधिक पाई गई।