रजिस्ट्री फर्जीवाड़े में 13 आरोपितों के विरुद्ध चार्जशीट दाखिल, लगेगी गैंगस्टर
पुलिस ने कोर्ट में दाखिल की चार्जशीट, अब ट्रायल होगा शुरू, दिखेगा पुलिस का होमवर्क
Amit Bhatt, Dehradun: उत्तराखंड के अब तक के सबसे बड़े लैंड फ्रॉड रजिस्ट्री फर्जीवाड़े में पुलिस की कार्रवाई मुकाम की तरफ बढ़ने लगी है। प्रकरण में एसआईटी (स्पेशल टास्क फोर्स) ने 13 आरोपितों के विरुद्ध कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी है। इसमें एक आरोपित पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनयम की अतिरिक्त धारा की चार्जशीट भी भेजी गई है। रजिस्ट्री फर्जीवाड़े में अब कोर्ट में ट्रायल शुरू होगा और पुलिस के होमवर्क की परीक्षा भी होगी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अजय सिंह के मुताबिक रजिस्ट्री फर्जीवाड़े में सहायक महानिरीक्षक निबंधन देहरादून व पंजाबी बाग निवासी दीपांकर मित्तल की ओर से अलग-अलग मुकदमे दर्ज कराए गए हैं। रजिस्ट्री फर्जीवाड़े अब तक 18 आरोपितों की गिरफ्तारी की जा चुकी है। इसमें एक आरोपित केपी (कंवर पाल) सिंह की सहारनपुर जेल में मौत हो चुकी है। दोनों प्रकरण में 13 आरोपितों के विरुद्ध कोर्ट में चार्जशीट (कुल 21) दाखिल कर दी गई है।
इसमें एक आरोपित सब रजिस्ट्रार कार्यालय का पूर्व कर्मचारी विकास पांडे के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनयम की अतिरिक्त धारा में भी दोनों मामले में चार्जशीट दाखिल की गई है।
एसएसपी अजय सिंह के मुताबिक चार्जशीट दाखिल किए जाने के बाद अब आरोपितों पर गैंगस्टर एक्ट लगाया जाएगा। उन्होंने कहा की जनता की संपत्ति हड़पने वाले भूमाफिया को जमीन पर लाने की तैयारी कर ली गई है। ताकि भविष्य में भूमाफिया रजिस्ट्री फर्जीवाड़ा जैसा गंभीर अपराध करने की जुर्रत नहीं कर पाएंगे।
इनके विरुद्ध दाखिल की गई चार्जशीट (सहायक महानिरीक्षक वाले मुकदमे)
मक्खन सिंह, संतोष अग्रवाल, दीपचंद अग्रवाल, डालचंद, इमरान अहमद, अजय सिंह छेत्री, रोहताश सिंह, कमल विरमानी, कंवर पाल सिंह उर्फ केपी (मौत हो चुकी), विशाल कुमार, महेश चंद उर्फ छोटा पंडित, अजय मोहन पालीवाल, विकास पांडेय (भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम में भी)
दीपांकुर मित्तल वाला मुकदमा
अजय सिंह छेत्री, रोहताश सिंह, विकास पांडे (भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम में भी), कमल विरमानी, कंवरपाल सिंह उर्फ केपी, महेश चंद उर्फ छोटा पंडित, अजय मोहन पालीवाल, इमरान अहमद।
Very good initiative and fast news web portal…everyone must follow round the watch news portal….great effort.
Great effort by the team. Fast n fact news portal. ..everyone must follow round the watch news portal