countryUttarakhand
उत्तराखंड हाईकोर्ट के पूर्व जस्टिस राजेश टंडन को मिली अहम जिम्मेदारी
एसोसिएशन ऑफ रिटायर्ड जजेस आफ सुप्रीम कोर्ट एंड हाई कोर्ट्स ऑफ इंडिया में बनाए गए उपाध्यक्ष
Amit Bhatt, Dehradun: उत्तराखंड हाई कोर्ट के पूर्व जस्टिस और उत्तराखंड विधि आयोग के अध्यक्ष रहे जस्टिस राजेश टंडन को अहम जिम्मेदारी मिली है। उन्हें एसोसिएशन ऑफ रिटायर्ड जजेस आफ सुप्रीम कोर्ट एंड हाई कोर्ट्स ऑफ इंडिया का उपाध्यक्ष नामित किया गया है। एसोसिएशन की नई कार्यकारी समिति के गठन में कई अन्य पूर्व जस्टिस को भी जिम्मेदारी मिली है। समिति का कार्यकाल एक मई 2024 से 30 अप्रैल 2026 तक तय किया गया है।
एसोसिएशन ऑफ रिटायर्ड जजेस आफ सुप्रीम कोर्ट एंड हाई कोर्ट्स ऑफ इंडिया के अध्यक्ष व इलाहाबाद हाई कोर्ट के पूर्व जस्टिस केएल शर्मा की ओर से नई कार्यकारी समिति (एग्जिक्यूटिव कमेटी) गठित की गई है। इस क्रम में कार्यकारी समिति के महासचिव इलाहाबाद हाई कोर्ट के पूर्व जस्टिस महेंद्र दयाल बनाए गए हैं। एसोसिएशन के सचिव की जिम्मेदारी पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट के पूर्व जस्टिस राज राहुल गर्ग, जबकि कोषाध्यक्ष का दायित्व इलाहाबाद हाई कोर्ट के पूर्व जस्टिस हर्ष कुमार को दिया गया है।