वीडियो: घर में बन रही थी अवैध कच्ची शराब, आयुक्त सेमवाल के आदेश पर छापेमारी, 01 गिरफ्तार
हजारों ढक्कन, भरे हुए पव्वे और अन्य सामग्री मिली, निरंतर जारी रहेगी कार्रवाई

Rajkumar Dhiman, Dehradun: हरिद्वार क्षेत्र अवैध कच्ची शराब का गढ़ बनता जा रहा है। 30 दिसंबर को देशी शराब के ठेके में अवैध शराब के खेल के भंडाफोड़ किए जाने के बाद अब एक घर में अवैध शराब बनाने का सनसनीखेज मामला पकड़ में आया है। आबकारी आयुक्त एचसी सेमवाल के आदेश पर की गई छापेमारी में लक्सर क्षेत्र में एक घर में अवैध कच्ची शराब बनाने और भंडारण का मामला पकड़ा गया। अवैध शराब बनाने और शराब की तस्करी के आरोप में 01 व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया।
निकाय चुनाव को देखते हुए प्रदेश में चलाए जा रहे सघन जांच अभियान में जिला आबकारी अधिकारी कैलाश बिंजोला के नेतृत्व में आबकारी निरीक्षक प्रवर्तन शैलेंद्र उनियाल और लक्सर के निरीक्षक मनोहर पतियाल की टीम ने लक्सर क्षेत्र में छापा मारकर एक घर से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की। घर से अवैध शराब से भरे पव्वे, खाली बोतलें, ढक्कन, सीरिंज और सुपर बांड (फेवी क्विक) आदि कब्जे में लिए गए। अवैध शराब बनाने के आरोप में मोनू नाम के व्यक्ति के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया गया।
कंट्रोल रूम को दें सूचना, मिलेगा इनाम
आबकारी आयुक्त हरि चंद्र सेमवाल ने बताया कि शराब तस्करी रोकने के लिए नागरिक भी सहयोग करें। किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि पाए जाने पर निकटम आबकारी कार्यालय या मुख्यालय के कंट्रोल रूम के टोलफ्री नंबर 18001804253/757909405, 01352656229 और 9997868925 पर कॉल या व्हाट्सएप किया जा सकता है। इसके अलावा सहायक आबकारी आयुक्त मुख्यालय राजीव चौहान के नंबर 9837059675 पर भी सूचना दी जा सकती है। सूचना देने वाले की जानकारी गुप्त रखी जाएगी और उन्हें यथोचित पुरस्कार भी प्रदान किया जाएगा।