वीडियो: दून में भीषण अग्निकांड, बल्लूपुर चौक स्थित कॉम्प्लेक्स चढ़ा आग की भेंट
आशीर्वाद टावर में सोमवार देर रात लगी आग, कॉम्प्लेक्स में इंदिरा आईवीएफ सेंटर से लेकर मारुती शोरूम, पैथ लैब और टॉप फ्लोर पर है ब्लेसिंग बेल होटल

Amit Bhatt, Dehradun: राजधानी देहरादून में भीषण अग्निकांड सामने आया है। यहां बल्लूपुर चौक स्थित आशीर्वाद टावर पर सोमवार देर रात अचानक आग लग गई। जिस समय यह आग लगी, उस समय कॉम्प्लेक्स से अधिकतर प्रतिष्ठान बंद हो गए थे, लेकिन टॉप फ्लोर पर स्थित ब्लेसिंग बेल होटल और रेस्तरां में गतिविधि तेज थी। रेस्तरां में एक बर्थड डे पार्टी भी चल रही थी। अचानक भड़की आग से वहां पर अफरातफरी मच गई। आग ने कुछ ही मिनट में कॉम्प्लेक्स के एक हिस्से को पूरी तरह चपेट में ले लिया। सूचना पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के दस्ते ने 05 दमकल वाहनों से आग बुझाने का काम शुरू किया। डेढ़ घंटे की भारी मशक्क्त के बाद भी आग पर काबू पा लिया गया था।
घटना के समय रेस्तरां में मौजूद हेमंत कापड़ी ने बताया कि वह परिवार और मित्रों के साथ अपने बच्चे का जन्मदिन मना रहे थे। उस समय कॉम्प्लेक्स के सामने विवाह समारोह की आतिशबाजी हो रही थी। संभवतः पटाखे से यह आग लगी है। गनीमत रही कि वह समय पर बाहर निकल आए। हालांकि, अग्निकांड के समय तमाम लोग होटल ब्लेसिंग बेल में ही थे। इस कॉम्प्लेक्स में इंदिरा आईवीएफ सेंटर के साथ ही मारुती का नेक्सा शोरूम है और टाटा वन एमजी पैथोलॉजी लैब भी है। इस घटना में किसी व्यक्ति को नुकसान पहुंचने की सूचना नहीं है।