उत्तराखंड
टिहरी बांध की थ्रेशहोल्ड लिमिट 500 क्यूमेक, अन्तरप्रवाह 954 क्यूमेक
Round The Watch: केंद्रीय जल आयोग ने 31 जुलाई तक के लिए टिहरी बांध की थ्रेशहोल्ड लिमिट (सीमा) का रुझान और पूर्वानुमान जारी किया है। इसके मुताबिक थ्रेशहोल्ड लिमिट 500 क्यूमेक है, जबकि यहां 30 जुलाई को अन्तर्वाह 954 क्यूमेक रहा। 31 जुलाई तक इसके 900 क्यूमेक रहने की संभावना है। हालांकि, पूर्वानुमान में इसमें कमी के आसार हैं।