पंचगव्य केंद्र में अनुसंधान का पता नहीं, बस रहा परिवार
पंचगव्य चिकित्सा केंद्र में परिवार संग रह रहा कर्मचारी, कक्ष खाली करने का नोटिस जारी
Round The Watch: उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के मुख्य परिसर निदेशक की कुर्सी संभालते ही डॉ. राधाबल्लभ सती एक्शन मोड में दिख रहे हैैं। उन्होंने उपनल से तैनात कनिष्ठ सहायक एएस राणा को एक सप्ताह के भीतर सरकारी कक्ष खाली करने के आदेश दिए हैैं। साथ ही बिजली व पानी का बिल जमा करने को भी कहा है।
परिसर निदेशक ने बताया कि मुख्य परिसर में पंचगव्य चिकित्सा एवं अनुसंधान केंद्र है। जिसमें कनिष्ठ सहायक अनाधिकृत रूप से परिवार सहित रह रहा है। उन्हें पंचगव्य कक्ष को सात दिन के भीतर खाली करने को कहा गया है। जिससे पंचगव्य चिकित्सा एवं अनुसंधान केंद्र का कार्य बाधित न हो। वहीं, निवास की अवधि का प्रतिमाह 500 रुपये के हिसाब से बिजली व पानी का बिल भी परिसर के खाते में जमा करवाना होगा। उक्त तिथि तक कक्ष खाली न किये जाने पर कर्मचारी के विरुद्ध कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।