सर्वे ऑफ इंडिया के सर्वेक्षण कार्यों से रूबरू हुए छात्र
सर्वे ऑफ इंडिया के भू-स्थानिक आंकड़ा केंद्र में आयोजित की गई कार्यशाला
Round The Watch: सर्वे ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय भू-स्थानिक आंकड़ा केंद्र में मानचित्रण और भौगोलिक सूचना पद्वति पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
हाथीबड़कला स्थित केंद्र में भारतीय राष्ट्रीय कार्टोग्राफिक एसोसिएशन (आइएनसीए) की ओर से आयोजित कार्यशाला में सर्वे ऑफ इंडिया के विभिन्न कार्यों की जानकारी दी गई।
कार्टोग्राफिक एसोसिएशन के सचिव अजय तोमर ने छात्रों को बताया कि मानचित्रण किस तरह किया जाता है और इसका देश के विकास में क्या योगदान है। वहीं, आइएस पुंडीर, चंचल घोष, प्रतिक्षय तिवारी व एमके गुप्ता ने टोपोग्राफिक मैप, सेटेलाइट इमेजरी, हाइड्रोग्राफिक चार्ट आदि के विषय में विस्तृत जानकारी दी। इसके अलावा सर्वेक्षण कार्यों में प्रयुक्त होने वाले अत्याधुनिक उपकरणों जैसे-ड्रोन, जीपीएस, डिजिटल लेवल, टोटल स्टेशन का प्रदर्शन करते हुए इनकी जानकारी भी दी गई। इस दौरान बताया गया कि 26 अगस्त को राज्य स्तरीय आइएनसीए क्विज प्रदेश के विभिन्न स्कूलों में आयोजित किया जाएगा। कार्यशाला में आंकड़ा केंद्र के कर्नल एसके द्विवेदी, अधीक्षण सर्वेक्षक महिपाल सिंह, तुषार वैश्य आदि उपस्थित रहे।