देहरादून: उत्तराखंड में ज्यादातर क्षेत्रों में बादलों का डेरा है, कहीं-कहीं हल्की से मध्यम वर्षा का क्रम बना हुआ है। देहरादून समेत कुछ क्षेत्रों में बौछार भी दर्ज की गईं। हालांकि, मौसम विभाग ने अगले कुछ दिन भारी वर्षा से राहत मिलने के आसार जताए हैं। कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ मध्यम बौछारें पड़ सकती हैं। शुक्रवार को देहरादून में सुबह से बादल छाये रहे। कहीं-कहीं तड़के बौछारें भी पड़ीं। हालांकि, दिन में आंशिक बादलों के बीच धूप भी खिली। आसपास के क्षेत्रों में बादलों की आंख-मिचौनी के बीच हल्की बूंदाबांदी होती रही। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार शुक्रवार को प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में आंशिक से लेकर पूर्ण रूप से बादल छाये रह सकते हैं। कहीं-कहीं हल्की धूप खिलने के भी आसार हैं। देहरादून समेत ज्यादातर क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ तीव्र बौछारें पड़ सकती हैं। इसे लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके बाद शनिवार से भारी वर्षा का क्रम धीमा पड़ने की संभावना है।